नयी दिल्ली : Delhi government ने मंगलवार को सभी श्रेणियों के श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की। ये नई दरें एक अप्रैल, 2025 से लागू होंगी।
Delhi government का फैसला, सभी सरकारी इमारतों का होगा फायर ऑडिट
इस संबंध में सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। सरकार का कहना है कि यह बढ़ोतरी महंगाई को ध्यान में रखते हुए की गई है जिससे श्रमिकों को आर्थिक राहत मिलेगी।
Delhi government मासिक मजदूरी को 18,066 रुपये से बढ़ाकर अब 18,456 रुपये कर दिया गया
श्रम विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अकुशल श्रमिकों की मासिक मजदूरी को 18,066 रुपये से बढ़ाकर अब 18,456 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह अर्द्व कुशल श्रमिक की मासिक मजदूरी को 19,929 रुपये से बढ़ाकर 20,371 रुपये प्रतिमाह कर दिया है तथा कुशल श्रमिक की मजदूरी 21,917 रुपये से बढ़ाकर 22,411 रुपये कर दी गई है।