नई दिल्ली : पूरे देश की नजरें Delhi elections 2025 पर है। 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को सिंगल फेज में वोटिंग होगी। लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का हिस्सा रहीं 5 पार्टियां आमने-सामने हैं। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सभी 70 सीटों पर चुनावी मैदान में हैं। वहीं, चुनाव से पहले एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) की रिपोर्ट सामने आई है।बता दें कि कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) ने 6, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया- मार्कसिस्ट (CPM) और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया- मार्कसिस्ट लेनेनिस्ट (CPI-ML) ने 2-2 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। भाजपा ने 68 सीटों पर कैंडिडेट उतारे हैं। दो सीटें सहयोगी पार्टियों को दी हैं। इसमें जनता दल- यूनाइटेड (JDU) ने बुराड़ी और लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास (LJP-R) ने देवली सीट से प्रत्याशी उतारे हैं।
Delhi elections के लिए कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट
Delhi elections 2025 NCP 30 सीटों पर चुनाव लड़ रही
महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) 30 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे ने सभी सीटों पर भाजपा को समर्थन दिया है। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी (BSP) 70 और असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) 12 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे।
Delhi elections 2025 19% प्रत्याशी दागी, 81 पर हत्या-बलात्कार के मामले
वहीं, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) ने इस सभी प्रत्याशियों के हलफनामों की जांच कर एक रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 19% प्रत्याशी दागी, 81 पर हत्या,, किडनैपिंग, बलात्कार जैसे गंभीर मामले दर्ज है। 13 उम्मीदवार महिलाओं के खिलाफ अपराधों में आरोपी हैं। Delhi elections 2025 चुनाव आयोग के मुताबिक निर्दलीय समेत विभिन्न पार्टियों के कुल 699 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
‘आप’ के 63% प्रत्याशियों पर क्रिमिनल केस
आप- 44
कांग्रेस- 29
भाजपा- 20
Delhi elections 2025 5 के पास 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति
ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, 5 उम्मीदवारों के पास 100 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी है। जिनमें 3 भाजपा के जबकि एक कांग्रेस और आप का है। भाजपा उम्मीदवारों की औसत संपत्ति करीब 22.90 करोड़ रुपए है। वहीं, तीन उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति शून्य बताई है। करीब 28% यानी 196 उम्मीदवारों ने अपनी उम्र 25 से 40 साल के बीच बताई है। 106 (15%) की उम्र 61 से 80 साल के बीच, जबकि तीन की उम्र 80 साल से ज्यादा है। सभी 699 उम्मीदवारों में 96 महिलाएं हैं, जो करीब 14% होता है।
टॉप 3 अमीर प्रत्याशियों में 1 कांग्रेस का
– शूकर बस्ती से करनैल सिंह (भाजपा)- 259 करोड़ रुपए की संपत्ति
– मनजिंदर सिंह सिरसा (भाजपा)- 248 करोड़ रुपए संपत्ति
– गुरचरण सिंह (कांग्रेस)- 130 करोड़ रुपए संपत्ति
46% प्रत्याशी 5वीं से 12वीं पास
प्रत्याशियों के एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात करें तो 46% ने अपने आपको 5वीं से 12वीं के बीच घोषित किया है। 18 उम्मीदवारों ने खुद को डिप्लोमा धारक, 6 ने साक्षर और 29 ने असाक्षर बताया है।
Author Profile

- He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com
Latest entries
uttar pradeshJuly 1, 2025Amroha समाजवादी पार्टी कैंप कार्यालय हसनपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री और कार्यकर्ताओं ने मनाया पूर्व सीएम अखिलेश यादव का जन्मदिन
uttar pradeshJuly 1, 2025Amroha ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद विद्यालय खुलने पर प्रथम दिन स्कूल मे आने पर बच्चों का प्रधानाध्यापक ने तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया
uttar pradeshJune 26, 2025Amroha समस्त उर्वरक एवं कीटनाशक विक्रेता करले ये काम नहीं तो हो सकता है लाइसेंस निरस्त
EducationJune 11, 2025UPSC Prelims Result 2025 : जारी हुआ यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स रिजल्ट, ऐसे चेक करें