Dance Video : आम्रपाली के डांस वीडियो ने मचाया सोशल मीडिया पर धमाल

Dance Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है जिसमे आपको बताते चले कि भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्‍टार एक्‍ट्रेस आम्रपाली दुबे की खूबसूरती के कायल तो हम सभी हैं। उनकी झील सी आंखों में भोजवुड का हर फैन कभी ना कभी डूबा जरूर है। फिल्‍म ‘मेरे जीवन साथी’ का नया आइटम डांस नंबर ‘आम्रपाली तोहार कजरा’ इन्‍हीं मस्‍तानी आंखों पर एक धमाकेदार गीत है,

Dance Video 117k से अध‍िक बार देखा जा चुका

इतना ही नहीं धमाल मचा रखा है। दो दिन पहले यूट्यूब पर रिलीज हुए इस गाने को खबर लिखे जाने तक 117k यानी 1 लाख 17 हजार से अध‍िक बार देखा जा चुका है। ‘सुर म्‍यूजिक’ चैनल पर रिलीज इस गाने में आम्रपाली दुबे के साथ अरविंद अकेला कल्‍लू स्‍टेज पर धूम मचाते हुए नजर आ रहे हैं। गाने को एक शादी समारोह के माहौल में फिल्‍माया गया है.

Dance Video गीत के मजेदार बोल उमा लाल यादव ने लिखे

आम्रपाली तोहार कजरा’ गाने को अरविंद अकेला कल्‍लूने प्रियंका मौर्या के साथ बड़े ही मस्‍ती भरे अंदाज में गाया है। गीत के मजेदार बोल उमा लाल यादव ने लिखे हैं, जबकि इसका म्‍यूजिक ओम झा ने तैयार किया है। गाने में देसी भोजपुरी अंदाज है, जो झूमने पर मजबूर कर देता है।

यह डांस वीडियो प्रेमांशु सिंह के डायरेक्‍शन में बनी फिल्‍म ‘मेरे जीवन साथी’ के इस गाने की शुरुआत आम्रपाली दुबे के कजरारे आंखों से होती है। आम्रपाली मंच पर ठुमके लगा रही हैं। वह कल्‍लू से कहती हैं, ‘काहे एकटकिए तू निहारे ला, बिना तेले के दीया तू बाड़े ला।’ इस पर कल्‍लू जवाब देते हैं, ‘बोला केतना ई दिल के संभाली… आम्रपाली तोहार कजरा चलावे दुनाली।’

 

Dance Video 

 

 

Desi Bhabhi Dance:इस देसी भाभी ने बीच रास्ते में ही उड़ा दिया गर्दा

Leave a Comment