चंडीगढ़ पंजाब cm maan कल शहीद जवान अजय सिंह के घर जाएंगे और परिवार से दुख सांझा करेंगे। इस दौरान शहीद के परिवार को पंजाब सरकार की तरफ से 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि का चैक भी दिया जाएगा।
अग्नवीर अजय सिंह पिछले दिनों जम्मू में शहीद हो गया था
जिसके बाद परिवार काफी सदमे में है। अजय की मौत की खबर सुनते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई थी। अजय खन्ना के गांव रामगढ़ सरदारां का रहने वाला था।Official Webside
डयूटी दौरान शहीद होने वाले जवान के परिवार को cm maan सरकार की तरफ से 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि मुहैया करवाई जाती है।
इसी के तहत कल सीएम मान शहीद अजय के परिवार को भी 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि देंगे तथा परिवार से दुख सांझा करेंगे।पंजाब कैबिनेट में फरिश्ते स्कीम,सीएम दी योगशाला,अध्यापकों की तबादला नीति सहित लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय