ज्यादा बच्चे पैदा करने पर पैसे देगी चंद्रबाबू नायडू सरकार, CM Chandrababu Naidu ने आखिर क्यों किया यह एलान?

Author name

June 9, 2025

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के CM Chandrababu Naidu ने राज्य में प्रजनन दर को लेकर चिंता जताई है। वहीं, सीएम ने कहा है कि राज्य सरकार, बड़े परिवारों को आर्थिक सहयोग देने पर विचार कर रही है।

पीएम मोदी ने देश के नए सिद्धांत को आकार दिया : Chandrababu Naidu

हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान ये संकेत दिए कि राज्य सरकार बड़े परिवारों को आर्थिक मदद कर सकती है। गौरतलब है कि आंध्र में पहले 2 से ज्यादा बच्चे वालो को पंचायत और निकाय चुनाव लड़ने से रोकने के लिए कानून तक में संशोधन किया जा चुका है।

बड़े परिवारों को आर्थिक मदद देगी सरकार: CM Chandrababu Naidu

सीएम नायडू ने कहा, मैं परिवार को एक इकाई के रूप में मानकर आर्थिक मदद देने पर विचार कर रहा हूं। बड़े परिवार को प्रोत्साहन दिया जा सकता है। वहीं, उन्होंने शून्य गरीबी पहल का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में प्रजनन दर बढ़ाना पड़ेगा। मौजूदा प्रजनन दर की वजह से राज्य में कई समस्याएं खड़ी हो जाएंगी। बता दें कि उन्होंने हाल ही में एलान किया था महिला कर्मचारी जितनी बार चाहें मेटरनिटी लीव ले सकती हैं।

Author Profile

Manish Kumar

Leave a Comment