नई दिल्ली। Delhi election शनिवार को नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय के बाहर ‘अब नहीं सहेंगे, बादल के रहेंगे’ नारे वाले पोस्टर लगाए गए। भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह नारा लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है, जो भ्रष्ट सरकार को सत्ता से हटाने की उनकी इच्छा व्यक्त करता है। सचदेवा ने कहा कि ‘अब नहीं तो सहेंगे, बादल के रहेंगे’ का नारा दिल्ली के लोगों की आवाज है। जब हमने बीजेपी के संकल्प पत्र के लिए लोगों से सुझाव मांगे, तो लोगों ने कहा कि वे भ्रष्ट दिल्ली सरकार को सत्ता से हटाना चाहते हैं।