bhojpuri actor सोशल मीडिया पर ही देने लगे लोग बधाई, फोटो हो गया है वायरल…
गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – जी हाँ आज कल एक फोटो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है जिसमें फ़िल्म एक्ट्रेस मानी भट्टाचार्यं सुहाग रात के सेज पर जय यादव को दूध का ग्लास दे रही है और इस फोटो पर लोगों का बधाई का तांता लग गया है।
जी चौकिये मत दर्शक bhojpuri actor जय यादव
इस समय तन्वी मल्टीमेडिया ( दीपक शाह) और ज़ी बाइस्कोप की फ़िल्म बड़की माई की शूटिंग बस्ती में बहुत बड़े पैमाने पर कर रहे है और ये फोटो उसी फ़िल्म के एक सीन का है जिसने दोनों बहुत ही खूबसूरत लग रहे है ऐसा लग रहा है की जैसे दोनों एक दूसरे के लिए ही बने है ।
bhojpuri actor जी हाँ सबके चहेते और दिलों के धड़कन जय यादव
इस समय हर बड़े प्रोडक्शन हाउस और टी वि चैनल्स की पहली पसंद बने हुए है उसी कड़ी में एक और बड़ी मल्टीस्टार फ़िल्म “बड़की माई” में जय यादव आ रहे है मनी भट्टाचार्य, रक्षा गुप्ता, विमल पांडेय, माया यादव , राजेश तोमर नीलम पांडेय इत्यादि के साथ ।
फ़िल्म के निर्देशक सुजीत वर्मा,फ़िल्म को प्रोड्यूस कर रहे है दीपक शाह और प्रेजेंट कर रहें है ज़ी बाइस्कोप टी वि चैनल ।फ़िल्म के निर्देशक है सुजीत वर्मा कहानी है संतोष मिश्रा की