मनचले ने स्कूल जा रही नाबालिक छात्रा को रास्ते में बाइक लगाकर जबरन रोका,
छात्रा से की छेड़छाड़, मारपीट, जान से मार देने की दी धमकी,
पीड़िता ने मामले की जानकारी स्कूल पहुंचकर स्कूल स्टाफ को देते हुए परिजनों को मोबाइल से कराया अवगत,
पीडता की माता ने मामले की आरोपी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में कराई रिपोर्ट दर्ज, पुलिस जांच में जुटी,
(बदायूं से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
बदायूं:- बदायूं जनपद के थाना अलापुर क्षेत्र के अंतर्गत एक ग्राम निवासी पीड़ित महिला ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी नाबालिक पुत्री कस्बे के ही एक इंटर कॉलेज में कक्षा 9 की छात्रा है तथा वह 9:00 के लगभग विद्यालय जा रही थी की इसी बीच ग्राम से 3 किलोमीटर दूर ग्राम नवादा के बाहर ग्राम के ही बाहर आयुष पुत्र ओम प्रवेश ने अपनी बाइक से पीछा करते हुए मेरी पुत्री के रास्ते में बाइक खड़ी करके उसे जबरन रोक लिया तथा उसके साथ छेड़छाड़ प्रारंभ कर दी विरोध करने पर उसने मारपीट की उसके शोर मचाए जाने पर पहुंचे लोगों को देखकर आरोपी भागते हुए धमकी दे गया कि इस बार तो बच गई अब की नहीं बच पाएगी घटना से मेरी पुत्री पूर्ण रूप से भयभीत है उसने कॉलेज पहुंचकर मामले की जानकारी अपने शिक्षकों को देकर मोबाइल के माध्यम से परिजनों को दी जिस पर परिजन तत्काल विद्यालय पहुंच गए तो उन्हें उनकी नाबालिक पुत्री आरोपी द्वारा दी गई धमकी से पूर्ण रूप से भयभीत नजर आई ।
पीड़िता ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि मेरी पुत्री को डर है कि कहीं आरोपी उसके साथ कोई बड़ा हादसा न कर दे आरोपी की धमकी से मेरी पुत्री गुमसुम रह रही है पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी बाहर आयुष पुत्र ओम प्रवेश के विरुद्ध मामले की अपराध संख्या 49 धारा 75 352 351/2 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।