Rahul Gandhi पर अश्विनी चौबे का विवादित बयान, कहा- ‘वे ओरिजिनल गांधी नहीं’

Author name

January 20, 2025

पटना. पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने संसद में नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi के ऊपर विवादित बनाया दिया है. एक एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने बक्सर पहुंचे अश्विनी कुमार चौबे ने मीडिया के बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. अश्विनी कुमार चौबे ने राहुल गांधी और उनके परिवार को नकली गांधी और संविधान का हत्यारा बताया. राहुल गांधी ने पटना दौरे के दौरान संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते बिहार में की गई जातिगत जनगणना को फर्जी बताया था. जिसपर बीजेपी के साथ-साथ जेडीयू भी राहुल गांधी पर हमलावर है.
राहुल को बताया अंबेदकर का दत्तक पुत्र
इतना ही नहीं पूर्व सांसद ने Rahul Gandhi को अंबेडकर के दत्तक पुत्र की संज्ञा दे डाली. उन्होंने कहा कि अगर श्यामा प्रसाद मुखर्जी नहीं होते तो भीमराव अंबेडकर को ये लोग संसद में घुसने तक नहीं देते. अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, “ये ओरिजिनल गांधी नहीं हैं, ये केवल एक ‘गांधी फतिंगा’ है, जो बरसात में आता है, टिमटिमाता है और फिर नष्ट हो जाता है. असली गांधी तो बापू जी थे, जो आज भी लोगों के पूज्य हैं.”

अमित शाह पर टिप्पणी मामले में Rahul Gandhi को सुप्रीम कोर्ट से राहत

 

 

 

 

 

 

 

 

 

वंशवाद सत्ता में कभी नहीं आएगा
Rahul Gandhi द्वारा बिहार की जातीय जनगणना को फर्जी बताए जाने पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि जब उन्होंने इंडिया गठबंधन बनाया था. तो ये लोग जाति जनगणना को आधार बनाकर पूरे बिहार में इसकी तुलना करते नहीं थकते थे, लेकिन अब ये लोग उसपर ही सवाल खड़े करने लगे हैं. उन्होंने राहुल गांधी को शुतुरमुर्ग बताते हुए उनसे उनकी जाति पूछते हुए कहा कि वे पहले वे अपनी ही जाति बता दें फिर हम इनकी बात को सही मानेंगे. ये लोग कितना भी नाक रगड़ लें, यह वंसवाद सत्ता में कभी नहीं आएगा. इससे पूर्व जदयू नेता व केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को हर चीज फर्जी नजर आती है, जबकि वे खुद ही पूरे फर्जीवाड़ा के सरदार हैं.

Author Profile

Table of Contents

Aman Kumar Siddhu
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com

Leave a Comment