झुकेगा नहीं… पुष्पा अंदाज में दिखे Anil Vij, बढ़ा रहे CM नायब सैनी की मुश्किल

अंबाला- हरियाणा के कैबिनेट मंत्री Anil Vij ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। एक बार फिर उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि “मेरी कोई हैसियत नहीं है”। अनिल विज ने शनिवार को मीडिया से बातचीत की। उन्होंने पुष्पा फिल्म के आईकॉनिक अंदाज में अपनी दाढ़ी पर हाथ फेरते हुए कहा, “मैं कुछ नहीं बोलता हूं, मेरी क्या ही हैसियत है। मैं जो बोलता हूं आत्मसम्मान से बोलता हूं। मेरी लड़ाई आत्मसम्मान की है और आगे भी जारी रहेगी।”

Animal Box Office Collection: एनिमल ने पहले दिन ही कर डाली इतनी बंपर कमाई

 

 

 

 

 

 

Anil Vij “मैं नहीं बोलता मेरी आत्मा बोलती है और आत्मा की आवाज को दबाया नहीं जा सकता।”

इससे पहले अनिल विज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था, “मैं नहीं बोलता मेरी आत्मा बोलती है और आत्मा की आवाज को दबाया नहीं जा सकता।” उन्होंने कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि वह देश को “बेचारा” मानती हैं, खुद को राजा और हमें गुलाम मानती हैं। अंग्रेज 1947 में देश छोड़कर चले गए, लेकिन इन लोगों के अंदर से नहीं गए। इन्हें शर्म आनी चाहिए और पूरे गांधी परिवार को राष्ट्रपति से झुककर माफी मांगनी चाहिए।विज ने केजरीवाल पर भी निशाना साधा।Anil Vij ने कहा, “झूठ बोलना और झूठे आरोप लगाना भी एक अपराध है। अगर कोई झूठे आरोप लगाकर पैनिक फैलाता है, तो वह भी अपराध की कैटेगरी में आता है। इन आरोपों में केजरीवाल पर भी केस दर्ज किया जाना चाहिए।” उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार बनने जा रही है। मैंने पहले भी दावा किया था और अब भी यही कहूंगा।

Leave a Comment