अंबाला। राज्य सरकार में नंबर दो पर मंत्री Anil Vij सरकारी कार्यक्रमों का शेड्यूल पहले ही जिला प्रशासन के अफसरों तक पहुंच जाता है, लेकिन प्रोटोकाल की अनदेखी हुई। नगर परिषद के एक जेई को सस्पेंड कर दिया, जबकि दूसरे जेई पर कार्रवाई के लिए लिखा गया है।
कांग्रेस पर Anil Vij का तंज: “अपनी ही पार्टी में नेता प्रतिपक्ष तय नहीं कर पाए”
इसके अलावा एक्सईएन को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। दरअसल कार्यक्रम स्थल से पहले प्रोटोकाल के तहत व्यवस्था जांची जाती है। रविवार को परिवहन मंत्री का कार्यक्रम अंबाला छावनी के बब्याल में था। जिस मंच से विज अंबाला छावनी में हुए विकास कार्यों से लोगों को रूबरू करवा रहे थे, उसी पोडियम के एक हिस्से में विपक्षी की दो तस्वीरें लगी हुईं थीं।
Anil Vij नगर परिषद के एक जेई को सस्पेंड कर दिया, जबकि दूसरे जेई पर कार्रवाई के लिए लिखा गया
कार्यक्रम के बाद वीडियो वायरल हुआ, तो मंत्री का भी गुस्सा भड़क गया। अफसरों की अनदेखी की गूंज चंडीगढ़ तक पहुंच गई, जिसके बाद जिला स्तर पर भी अफसरों ने जिम्मेदारी तय करने के लिए छानबीन शुरू कर दी।
Author Profile

Latest entries
uttar pradeshJune 20, 2025CM Yogi का विपक्ष पर हमला, बोले- विकास के नाम पर ये लोग ‘डी कंपनी’ पालते थे
NationalJune 20, 2025BJP-RSS नहीं चाहते कि भारत का गरीब बच्चा अंग्रेजी सीखे : Rahul Gandhi
NationalJune 20, 2025अफ्रीकी देश गिनी में दौड़ेगा बिहार में बना रेल इंजन, PM Modi ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
NationalJune 20, 2025हमारे लिए ‘सबका साथ, सबका विकास’, लेकिन विपक्ष कहता है ‘परिवार का साथ, परिवार का विकास’: PM Modi