ANGANWADI RECRUITMENT 2024 सरकार ने रिक्त आंगनबाड़ी व सहायिकाओं के पदों पर भर्ती निकाली है। रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन भरे जायेंगे। इसके लिये सरकार ने ऑफिसियल विज्ञापन ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वे ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
ANGANWADI RECRUITMENT 2024 यूपी के कई जिलों में भर्ती निकली है इसकी पूरी जानकारी बेवसाइड पर उपलब्ध है। सभी जिलों में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के बाल विकास परियोजना के तहत आंगनवाडी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं के मानदेय पर आधारित रिक्त पदों पर नियुक्ति होगी।
UP ANGANWADI RECRUITMENT 2024 : इन जिलों में निकली है भर्ती
- MUZAFFARNAGAR
- SHAMLI
- ETAH
- CHITRAKOOT
- BAGHPAT
- HATHRAS
- PILIBHIT
- LUCKNOW
- SAMBHAL
- AMROHA
- KAUSHAMBI
- PRATAPGARH
- SITAPUR
इसको भी पढ़ें- PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024:ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें, आप कर सकते हैं या नहीं, ऐसे बचेंगे ₹15,000
- MEERUT
- HAPUR
- AURAIYA
- SHRAWASTI
- MAU
- RAEBARELI
- KASGANJ
- BUDAUN
- SONBHADRA
- MIRZAPUR
- GHAZIABAD
- KHERI
- FATEHPUR
- BHADOHI
- BAREILLY
- ALIGARH
- AYODHYA
- MAHARAJGANJ
- ETAWAH
- SHAHJAHANPUR
- CHANDAULI
- SANT KABIR NAGAR
- BASTI
- LALITPUR
- BIJNOR
- MATHURA
- FARRUKHABAD
- GAUTAM BUDDHA NAGAR
- RAMPUR
- UNNAO
- KANPUR NAGAR
अपने जिले की रिक्तों की जानकारी इस बेवसाइड पर देखे -https://upanganwadibharti.in/
इसको भी पढ़ें- इस योजना में विवाहित महिलाओं को मासिक12000 रुपये प्रदान किये जायेंगें,ऐसे करे आवेदन
ANGANWADI RECRUITMENT 2024 : आवेदन के लिये ये कागज जरूरी है-
फोटो
आधार कार्ड
जाति प्रमाण पत्र
शैक्षिक प्रमाण पत्र
ग्रामीण क्षेत्र में उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना जरूरी है जबकि शहरी क्षेत्र में जिस वार्ड में भर्ती वहा निवासी होना अनुवार्य है।
ग्रामसभा/वार्डवार विवरण एवं आरक्षण सहित अर्हता का पूर्ण विवरण अपने जनपद के कलेक्ट्रेट, विकास मयन् तहसील एवं विकास खण्ड, बाल विकास परियोजना कार्यालय जाकर या विभागीय वेबसाइट चैक कर सकते है।
ANGANWADI RECRUITMENT 2024 : विज्ञप्ति पदों की अर्हता एवं आवेदन पत्र भरने हेतु विशेष निर्देश
रिक्त पदों हेतु केवल महिला अभ्यर्थी ही पात्र होगें।
रिक्त पदों (आंगनबाड़ी कार्यकत्री) हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट एवं उसके समकक्ष होगी ।
आवेदिका को रिक्त पद के वार्ड/ ग्राम सभा की स्थाई निवासी एवं ग्राम सभा में उक्त श्रेणी में पात्र अभ्यर्थी उपलब्ध न होने की स्थिति में सम्बन्धित न्याय पंचायत की स्थाई निवासी होना अनिवार्य होगा।
आवेदिका की आयु निर्धारित कट ऑफ तिथि को न्यूनतम् 18 वर्ष एवं 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इसको भी पढ़ें- Aadhaar Card को लेकर ताजा अपडेट, फ्री में अपडेट करने की आखिरी तारीख नजदीक, जान लें सारा प्रोसेस
आवेदिका द्वारा आवेदित पद से सम्बन्धित निर्देशानुसार अभिलेख ( स्वच्छ व पठनीय ) अपलोड किये जाये।
* आवेदिका अपने निवास स्थान के ग्राम पंचायत(ग्रामीण क्षेत्र)/वार्ड (शहरी क्षेत्र) में आवेदन करने के ही पात्र हैं तथा उसी ग्राम सभा में उपरोक्त किसी भी श्रेणीं मे पात्र अभ्यर्थी उपलब्ध न होने पर सम्बन्धित न्याय पंचायत में से उपरोक्तानुसर श्रेणीवार चयन किया जायेगा
* यदि किसी आवेदिका द्वारा कोई तथ्य एवं अभिलेख फर्जी / असत्य, कूटरचित पाए जाते है या सही तथ्यों को छिपाया गया पाया जाता है,
तो आवेदिका का अभ्यर्थन / नियुक्ति निरस्त कर समुचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
ANGANWADI RECRUITMENT 2024 ऑनलाइन आवेदन करें-https://upanganwadibharti.in/
विज्ञप्ति पदों हेतु केवल विभागीय वेबसाइट https://upanganwadibharti.in/ पर ऑनलाइन फार्म निर्धारित समयावधि के अन्दर ही स्वीकार्य होगें। ऑफलाइन आवेदन पत्र किसी भी दशा में मान्य/स्वीकार्य नही किये जायेगें ।