Amroha news:वृद्ध गौशाला साथंलपुर में थाना अध्यक्ष आदमपुर ने गायों की सेवा के लिए खल चोकर और भूसा गौशाला को दान किया-
समर इंडिया के लिए प्रमोद सागर की रिपोर्ट
जिला अमरोहा तहसील हसनपुर की वृहद गौशाला साथंलपुर में थाना अध्यक्ष आदमपुर शौकेंद्र बालियान और समस्त पुलिस स्टाफ थाना आदमपुर ने गायों की सेवा के लिए खल चोकर और 10 कुंतल भुसा गाय की सेवा के लिए गौशाला को दान किया
कहते हैं कि जीवन में सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है
मानवता यही बताती है कि पशुओं के प्रति दया और प्यार और उसके लिए भोजन की व्यवस्था करना ही सबसे बड़ा परम धर्म होता है और यही आज थाना अध्यक्ष आदमपुर और समस्त स्टाफ ने गायों की सेवा के लिए खल चोकर और भूसा बृहद गौशाला को दान किया यही सबसे बड़ी मानवता और धर्म है गाय माता को हाथ से भोजन करना यही सबसे बड़ा पुण्य है सबसे बड़ी सेवा है
थाना अध्यक्ष आदमपुर ने गौशाला में मौजूद स्टाफ से कहा कि गायों की सेवा में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए इसके साथ ही उन्होंने गायों के रखरखाव के बारे में भी जानकारी कीइ
स मौके पर थाना अध्यक्ष आदमपुर शौकेंद्र बालियान, पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह ढवारसी, समस्त पुलिस स्टाफ और सिरप चौधरी,शोएब चौधरी, भोला त्यागी, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे ।