उपनिदेशक कृषि अमरोहा ने जानकारी देते हुए कहा कि agridarsan.up.gov.in पर वर्ष 2024-25 Agriculture Department मंे संचालित विभिन्न योजनाओ के अन्तर्गत कृषको द्वारा दिनंक 21.01.2025 से 04.02.2025 तक कृषि यन्त्रो की बुकिंग की जा रही है।
एस0एम0ए0एम योजनान्तर्गत यन्त्रो के लक्ष्य जैसे रोटावेटर-30, पावर आपरेटेड चैफ कटर-07, कम्बाईन हारवेस्टर विद एस0एम0एस0-04, हैरो-03, कल्टीवेटर-03, स्ट्रारीपर- 06, किसान ड्रोन-02 कस्टम हायरिंग सेन्टर ग्रामीण उघमी-05 पर 40 प्रतिशत अनुदान, फार्म मशीनरी बैक एफ0पी0ओ हेतु-02 पर 80 प्रतिशत अनुदान देय है।
Agriculture Departmentइन-सीटू योजनान्तर्गत कस्टम हायरिंग सेन्टर
ग्रामीण उघमी-01 पर 80 प्रतिशत अनुदान, सुपर सीडर-02, बंेलिग मशीन-02, स्ट्रारेक-02, सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर कम बाईन्डर-02 पर 50 प्रतिशत अनुदान देय है। जिसके लक्ष्य पोर्टल पर विकासखण्डवार/जनपदवार दिखाई देगे।
Agriculture Departmentकिसान भाईयो द्वारा अपने लैपटॉप, डैस्कटॉप
जनसेवा केन्द्र के माध्यम से विभागीय पोर्टल agridarsan.up.gov.in पर जाने पर किसान कार्नर के पास यंत्र बुंकिग प्रारम्भ पर जाने के बाद योजना का चयन कर उपलब्धता जांचे पर जाकर रिपोर्ट टाईप मंे जाकर जिला या ब्लाक स्लेक्ट करे इसके पश्चात बंुकिग प्रकार मंे जाकर लॉटरी पर क्लिक कर कृषि यंत्र को स्लेक्ट कर कृषि यन्त्रो की बुकिंग कर लाभ उठा सकते है।
Agriculture News in Hindi :कृषकों को उनके खेत के क्षेत्रफल एवं फसल के अनुसार ही उर्वरक बिकय करें

He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com