Agriculture News in Hindi जिला कृषि अधिकारी अमरोहा ने जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान समय में खरीफ फसलों की बुवाई पूर्ण हो चुकी है। विभिन्न फसलों पर किसानों के द्वारा नत्रजन उर्वरकों का छिड़काव किया जा रहा है।
जिसके लिए आवश्यक है कि रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग कृषक भाईयों द्वारा संतुलित मात्रा में किया जाये, जिससे वायु, जल एवं मृदा प्रदूषण की गम्भीर समस्याओं से बचत हो सके। जिन कृषक भाईयों को अपने धान की फसल में यूरिया की द्वितीय टॉप-ड्रेसिंग करनी हो तो उसके स्थान पर नैनो यूरिया प्लस का स्प्रे करें,
Agriculture News in Hindi नैनो यूरिया प्लस को पन्द्रह लीटर की टंकी में 60-70 एम०एल० मात्रा डालकर स्प्रे करें
Agriculture News in Hindi सब्जियों के नर्सरी जैसे-गोभी, बैंगन, मिर्च आदि को एक लीटर पानी में 5 एम०एल० नैनो डी०ए०पी० डालकर जड़ शोधन करते हुए रोपाई करें, इससे लागत में कमी होगी तथा उच्च गुणवत्ता युक्त उत्पाद भी प्राप्त होगा। कृषक भाईयों को यह भी अवगत कराना है कि कृषि विभाग द्वारा मृदा परीक्षण क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से कराया जा रहा है।
इसलिए अपने क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से खेत का मृदा परीक्षण कराके संस्तुति के आधार पर संतुलित मात्रा में ही उर्वरकों का प्रयोग करें तथा जनपद के समस्त उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि उर्वरक कय करने वाले कृषकों को उनके खेत के क्षेत्रफल एवं फसल के अनुसार ही उर्वरक बिकय करें
Agriculture News in Hindi आवश्यकता से अधिक रासायनिक उर्वरक के प्रयोग से होने वाले दुष्परिणाम से भी कृषकों को अवगत करायें।
इसी के साथ किसान भाईयों को यह भी अवगत कराना है कि आगामी रबी सीजन की तैयारी हेतु जनपद में पर्याप्त मात्रा में फास्फेटिक एवं नत्रजन उर्वरक की उपलब्धता है। इसलिए अनावश्यक रूप से उर्वरक का संग्रह न करें।