fbpx

अपने acting का जलवा बिखेर चुकी है। रिंकी वर्मा

अपने acting का जलवा बिखेर चुकी है। Heroine रिंकी वर्मा मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – हिंदी फिल्म ” बबली बिंदास ‘ की नायिका से मुलाक़ात .एक्ट्रेस प्रोडूसर रिंकी वर्मा ” बीना ‘ आज फोन पर हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल की बात हुई । उन्होंने बताया कि में काफी फिल्मों में अपने अभिनय जलवा बिखेर चुकी हूं ।

 

acting मैं किसी परिचय की मोहताज नहीं हूं।

मैं इस समय हिंदी फिल्म बबली बिंदास में काम कर रही हूं। नायिका रिंकी वर्मा ने बताया कि स्टार्ट टेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म बबली बिंदास में बबली का कैरेक्टर कर रही हूं । यह फिल्म महिला प्रधान फिल्म है। इस फिल्म के डायरेक्टर शशि के.के कश्यप और डी. ओ. पी. शोएब अंसारी और असिस्टेंट डायरेक्टर नितिन शर्मा जो फिल्म के एडिटर भी हैं।

 

bollywood actors:मॉडलिंग के क्षेत्र में अपने हुस्न का जलवा बिखेर रही हैं – प्रियंका भारद्वाज

actingइंद्रसेन फोकास पुलर कोरियोग्राफर संस्कार श्रेयस्कर ,

अपने Acting का जलवा बिखेर चुकी है। रिंकी वर्मा
अपने Acting का जलवा बिखेर चुकी है। रिंकी वर्मा

नायक उदय सिंघानिया उदय सिंह ,आकाश कनौजिया, निधि शर्मा ,रविंद्र यादव ,धर्मेंद्र कश्यप गौतम, राजू शर्मा, बाल कलाकार सलोनी शर्मा, सौम्या कश्यप, नेहा वर्मा, खलनायक अली खान रामनरेश गौतम, अराफात उस्मानी, शाबान, शंकर दीक्षित, दिनेश वर्मा, सुरेंद्र भार्गव मेकअप आर्टिस्ट शांति वर्मा हेयर ड्रेसर प्रियंका सिंह और आइटम सॉन्ग डॉली गुप्ता और और सभी के सहयोग से फिल्म की शूटिंग पूरी हुई हैं।

Leave a Comment