एक तरफा प्यार के चक्कर में युवक ने तुड़वा दी शादी…युवती ने की आत्महत्या

एक तरफा प्यार के चक्कर में युवक ने तुड़वा दी शादी..युवती ने आहत होकर की आत्महत्या नेहा की मौत ने उजागर किया अरोपी जुनैद का…

एक तरफा प्यार के चक्कर में युवक ने तुड़वा दी शादी..युवती ने आहत होकर की आत्महत्या

नेहा की मौत ने उजागर किया अरोपी जुनैद का काला सच..

बदायूँ।बिल्सी क्षेत्र में युवक ने एक तरफा प्यार के चलते युवती की शादी तुड़वा दी।इससे आहत युवती ने शुक्रवार की सुबह सुसाइड नोट लिखने के बाद फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।पुलिस ने आरोपी युवक समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

नगर के मोहल्ला संख्या तीन निवासी दिलशाद मलिक ने अपनी बेटी नेहा (22 वर्ष) की शादी गांव धनौली निवासी जमशेद नाम के युवक के साथ तय की थी।इसके बाद 24 दिसंबर को लड़के पक्ष के लोग उनके घर आए थे।इसी दौरान मोहल्ले के ही निवासी जुनैद कुरैशी पुत्र नूर समेत उसके परिवार के लोगों ने जमशेद के घर वालों से यह कह दिया कि नेहा का जुनैद से अफेयर है।इसी बात पर लड़के वालों ने रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद से नेहा अवसाद में रहने लगी।

शुक्रवार की भोर में साढ़े तीन बजे अपने कमरे में फंदा बनाकर उस पर झूल गई।परिजनों ने युवती का शव लटका देखा तो उनकी चीख निकल गई।परिजनों को युवती के पास से सुसाइड नोट मिला।सूचना मिलने पर कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए।
इसके बाद दिलशाद मलिक की तहरीर पर युवक जुनैद कुरैशी, नूर,खालिद,शबाना,रुखसाना और जुनैद के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।नेहा ने सुसाइड नोट में जुनैद समेत उसके परिजनों को मौत का जिम्मेदार ठहराया है।कोतवाल ने बताया कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जुट गई है।शीघ्र आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जाएंगे।

रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *