up news कोंच नगर में नही है – पोस्टमार्टम, विधुत शव दाहगृह संस्कार की व्यवस्था
up news गिरजा शंकर अग्रवाल कोंच नगर में सबसे पहिले गल्ला मंडी में चीलघर ( पोस्टमार्टम हाउस) बना हुआ था। जिसे लोग पहिले चीलधर के नाम से जानते थे। जब सरकारी हॉस्पिटल नगर पालिका परिषद कोंच के ठीक सामने था। सरकारी हॉस्पिटल का भी स्थांतरण उरई रोड़ ,मथुरा प्रसाद महाविधालय के सामने पहुंच गया है। गल्ला मंडी का निर्माण हो जाना तथा सरस्वती शिशु मंदिर,सरस्वती बालिका विद्यालय बन जाने के कारण गल्ला मंडी से स्थानांतरण होकर दाढ़ी नाका के पास स्थित,दो आम के पास “शमशान घाट’ की जगह पर ही पोस्टमार्टम हाउस का निर्माण करा दिया गया था।
up news पोस्टमार्टम करने के लिए हॉस्पिटल में एक पोस्ट थी।
जो कोंच नगर में श्री किशुनलाल जी, “बाबा ‘ के नाम से प्रसिद्ध थे। उन्होंने अपने चालीस साल के कार्यकाल तक लावारिस,अकस्मात मरने वालों का पोस्टमार्टम किया था। लेकिन उनके अक्टूबर 2007 में अकस्मात देहांत हो जाने के बाद करीब दो साल तक श्री माता प्रसाद जी ने पोस्टमार्टम किया। इसके बाद कोंच में कोई भी व्यक्ति पोस्टमार्टम करने के लिए कार्यरत हॉस्पिटल में नही हैं। और न ही कोई यह कार्य करना चाहता है। तथा कोई देखरेख न होने के कारण दाढ़ी नाका स्थित “पोस्टमार्टम हाउस’ भी काफी जर – जर हो चुका हैं।
up news महामारी कोविड 19 के समय नगर में सबसे ज्यादा परेशानी आम जनता को झेलना पडी।
क्योंकि अब सभी पोस्टमार्टम उरई स्थित पोस्टमार्टम हाउस में ही किसी घटना से मरने वाले लोगो के पोस्टमार्टम होते हैं। जिससे अकस्मात मरने वाले परिवार के लोगो को पोस्टमार्टम कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। सरकार को चाहिए। कि जहां जहां पर गवर्नमेंट कॉलेज/हॉस्पिटल है । वहा पर इस प्रकार के पद रिक्त हैं वहा पर सरकार को तुरंत भर्ती करना चाहिए तथा पोस्टमार्टम हाउस की मरम्मत करानी चाहिए तथा बहा पर बिजली, स्टेचर,पानी, वाहन इत्यादि की समुचित व्यवस्था करनी चाहिए।
up news कोंच नगर में सदियों से चारो ओर चार शमशान घाट बने हुए हैं।
पदार्पण समिति के अध्यक्ष गिरजा शंकर अग्रवाल के द्वारा सभी मोक्षधामों पर वृक्षारोपण तथा श्रमदान कराया गया था। और पूर्व चैयरमैन स्व.अशोक शुक्ला जी के कार्यकाल में कंजड़ बाबा शमशान घाट पर लोगों के बैठने के लिए बैंचो का निर्माण किया गया था। तथा पूर्व विधायक , अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष दया शंकर वर्मा के सहयोग से विधायक निधि से सभी मरघटो पर हैंडपंप लगवाए गए थे ।
और समस्त शमशान घाट का सुंदरीकरण पालिका परिषद कोंच तथा कुछ समाजसेवियो के सहयोग से हो चुका है लेकिन किसी भी शमशान घाट पर विधुत शवदाहगृह की व्यवस्था नही हैं। नगर के जन प्रतिनिधियों को इस ओर पहल करनी चाहिए। जिससे नगर तथा आस पास के लोगो को इसका लाभ मिलेगा।
up news
यह खबरें भी पढ़ें
Dance Video 2023:Pawan Singh और मोनालिसा ने पार की हदें, देखे Video
Pawan Singh : नम्रता मल्ला के साथ पवन सिंह ने पार की हदें, देखे वीडियो
web series 2023:बोल्ड सीन से लबालब भरी है ये वेब सीरीज दरवाजे की कुण्डी लगाकर देखे
Kusum Yojana 2023: PM Kusum Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व लाभ,पूरी जानकारी
Pm Vishwakarma Yojana 2023: पीएम विश्वकर्मा योजना लांच हुई, रजिस्टर करें,पूरी जानकारी
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com