leopard:संभल के इन गावों में तेंदुए का आतंक, वन विभाग सो रहा चैन की नींद

संभल के leopard का आतंक वन विभाग सो रहा चैन की नींद

leopard समर इंडिया संभल
उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के अनेकों गांव सिरसानाल , सलखना ,दरियापुर ,सिंहपुर साहनी शरिफपुर  भदरोला, फतेहपुर आदि दर्जनों गांवों में तेंदूए  ने आतंक मचा रखा है किसानों का घर से निकलना दुश्वार हो गया है

अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर

leopard की डर की वजह से किसान अपनी खेतों पर काम करने भी नहीं जा रहे

यह तेंदुआ क्षेत्र में पिछले लगभग दो ढाई तीन महीने से घूम रहा है
दहशत का माहौल   पैदा हो गया

bulandshahr news

क्षेत्र में एक फोटो भी वायरल हो रहा है जिसमें तेंदुआ ट्यूबल की कोठी की छत पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है अभी है स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह संभल क्षेत्र का या अन्य क्षत्र का है लेकिन यह बात स्पष्ट है कि है तेंदुआ संभल के इन गांव में काफी दिनों से देखा जा रहा है

किसानों ने मांग की कि इस तेंदुए को अति शीघ्र पकड़ा जाए नहीं तो यह किसी की जान ले सकता है

Leave a Comment