यह अभिनेत्री ड्रीम गर्ल हेमा तथा श्री देवी से कम नहीं है

Photo of author

By AMAN KUMAR SIDDHU

यह अभिनेत्री ड्रीम गर्ल हेमा तथा श्री देवी से कम नहीं है

AMAN KUMAR SIDDHU

श्री देवी

अभिनेत्री ड्रीम गर्ल हेमा तथा श्री देवी से कम नहीं है – अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच

गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच का लुक हेमामालनी जी और श्री देवी जैसा माना जाता है । उनकी ब्यूटीफुल आँखों को देख़ कर कोई भी उनको अपने प्रोजेक्ट में लेने से ना नहीं बोलता।श्री देवी  उनकी पर्सनालिटी किसी भी इंटरनेशनल मॉडल से काम नहीं समझी जा सकती। लेकिन अनुप्रिया जी ने फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल जी से बात की।

 

 

उन्होंने उनसे बोला एक एक्ट्रेस का ब्यूटीफुल होना ही नहीं,

उसका बिहेवियर इंपोर्टेंट होता है।

अगर मैं ब्यूटीफुल हू । और मुझे किसी के साथ अच्छे से बात करना नहीं आये। तो मैं एक अच्छी ऐक्ट्रेस हो ही नहीं सकती। मुझे सबसे पहले अच्छा इन्सान होना चाहिए। इंडस्ट्री मैं आज कल बहुत कम्पटीशन हो गया है। हर लड़की अपने मैं बहुत सुंदर है। मेरा कहना है , मैं अगर फेस से ब्यूटीफुल हू। तो बिहेवियर से अच्छी होनी ही चाहिए तो ही मैं सुंदर हो सकती हू।

 

श्री देवी

 

बिकॉज़ सुंदर लड़कियों की कमी नहीं है, इंस्ट्री मैं ,श्री देवी

अभी मैं अपने काम की बात करूँ तो आज कल मैं अपने बहुत सारे प्रोजेक्ट मैं बिजी हू। मैंने अभी दुनिया मैं अपना नेम करना है। कभी कभी इंस्ट्रीज मैं ऐसे लोग मिलते है। जिनके साथ काम करके बहुत अच्छा और फ़ैमिली जैसा लगता है। और कभी मीटिंग और ऑडिशन मैं आप को समझता है। इनके साथ मुझे काम नहीं करना।

vedio:बिकिनी पहन नोरा फतेही ने समंदर किनारे डांस के दौरान पार की सारी हदें

 

 

मैंने जो बात फर्स्ट कही थी। बिहेवियर और लड़कियों की भी मैंने इंस्ट्रीज मैं बहुत ग़लतिया देखी है ।

आज कल लड़कियाँ competition की वजह से और घर से आने के बाद एक दम से काम काम के चक्कर मैं कुछ ग़लत काम करने लगती है। आगे बढ़ने के लिये, इस वजह से ना वो आगे आ पाती है। ना और दूसरी लड़कियाँ बढ़ पाती हैं। अगर लड़कियाँ अपने आप ठीक से और सब्र से काम करे तो मुझे लगता है। जल्दी और अच्छा काम मिलता है।

Indal Singh

श्री देवी

 

टाइम लगता है। पर मिलता ज़रूर है ।

मेरा न्यू सोंग आपके सामने जल्दी आने वाले है। जो मैं दुबई मैं करके आयी हू। मेरे 3 सोंग एंड अभी कुछ दिन पहले ही मैंने हिन्दी मूवी का आइटम सोंग भी किया हैं। वो मूवी जल्दी आये प्रे करती हू, ऊपर वाले से और न्यू मूवी का प्रोजेक्ट चल रहा है। जिसमे मैं लीड के रूप मैं हू।

श्री देवी

Leave a comment

साइन केयर प्रोडक्शन बैनर तले हिंदी सिनेमा स्कोप फिल्म 2019 जस्ट लाइफ का मुहूर्त मौरिसस कलाकारों के साथ शुगर (Diabetes) कंट्रोल कैसे करें ? यह अभिनेत्री ड्रीम गर्ल हेमा तथा श्री देवी से कम नहीं है मोटी तोंद कम कैसें करें ? 10 उपाय ! How to reduce fat belly?