गोवंशीय पशु को पीटने के आरोप में भाजपा बूथ अध्यक्ष के भाई के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा,
मुकदमा दर्ज होने के उपरांत पशु-प्रेमी को आ रही धमकी भरी कॉल
बदायूँ। गोवंश को पंचायत घर में बंद करके पीटने के मामले में एफआईआर के बाद खुद को भाजपा नेता बताकर कुछ लोग आरोपी के पक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं। खुद को भाजपा का मंडलाध्यक्ष बताते हुए एक व्यक्ति ने जहां मुकदमा कराने वाले पशु प्रेमी से एक युवक का नाम मुकदमे से निकलवाने के लिए कहा। वहीं एक अन्य फोन कॉल पर कोई व्यक्ति खुद को भाजपा का पदाधिकारी बताते हुए मामला रफा-दफा करने का दबाव बनाता दिखा।
दोनों आडियो सामने आए हैं, वहीं पशु प्रेमी ने इस मामले में सोशल मीडिया का सहारा लिया है। उन्होने एक्स प्लेटफॉर्म में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत यूपी पुलिस व बीजेपी यूपी को मेंशन करते हुए यह आरोप लगाए हैं।
उघैती थाने में दर्ज मुकदमे के मुताबिक इसी थाना क्षेत्र के खंडुआ गांव के पंचायतघर में कुछ युवकों ने एक गोवंश को बंधक बनाकर लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा। गोवंश को मृत जानकर आरोपीगण उसे जंगल में फेंकने के लिए बुग्गी से ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में कुछ गांव वालों के टोकने पर आरोपीगण भाग खड़े हुए।
मामले की जानकारी पर पीएफए अध्यक्ष विकेंद्र समेत उनकी टीम रात में घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस को तहरीर दी। वहीं घायल गोवंश को प्रधान की सुपुर्दगी में दिया गया। गोवंश कोमा में बताया जा रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने इस मामले में विनीत पाठक, रिंकू, नन्हें व गजेंद्र नाम के युवकों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज कर ली।
पशु प्रेमी के मोबाइल पर शुक्रवार को एक व्यक्ति ने कॉल की और बताया कि वह भाजपा का उघैती मंडलाध्यक्ष महेश शर्मा बात कर रहा है। महेश ने कहा कि मुकदमे में उनके बूथ अध्यक्ष का भाई विनीत पाठक का नाम शामिल है और उसे हटवा दो। पशु प्रेमी ने इंकार किया तो कहा कि वह आज का नेता नहीं है। हरीश शाक्य के जमाने से भाजपा से जुड़ा है और कई पदों पर रहा है। कॉल करने वाले ने यह भी कहा कि दो बजे से पहले पशु प्रेमी उससे भाजपा कार्यालय पर आकर मिले।वहीं पुनः महेश शर्मा नाम के शख्स की दोपहर को कॉल आई और पशु प्रेमी को भाजपा कार्यालय आने को कहा। पशुप्रेमी ने इंकार किया तो अभद्र भाषा का उपयोग करने लगा। इस पर विकेंद्र ने पूरे मामले की शिकायत सोशल मीडिया के एक्स हैंडल पर कर दी।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि ऐसा प्रकरण संज्ञान में नहीं आया है। पूरे मामले की जानकारी के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। तभी स्पष्ट होगा कि कॉल करने वाले कौन हैं।