Xiaomi 13 Ultra : हर मोबाइल कंपनी चाहती है अपने आपको हमेशा मार्किट में आगे रखना तो वहीँ दूसरी ओर आपको बताते चले कि Xiaomi के सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन 13 Ultra की ग्लोबल लॉन्च डेट आ गई है। इस फोन को चीनी बाजार में अप्रैल में उतारा गया था। अब इस फोन को ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा। अगले सप्ताह 7 जून को यह फोन हांग-कॉन्ग में लॉन्च होगा। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा की है।
जानिए कितनी हो सकती है कीमत?
अगर इसकी कीमत की बात करें तो यूरोपीय बाजार में Xiaomi 13 Ultra की शुरुआती कीमत EUR 1,499 (लगभग 1,33,000 रुपये) हो सकती है। फोन एक ही स्टोरेज वेरिएंट 12GB RAM + 256GB में आएगा। इसके पहले अप्रैल में इसे चीनी बाजार में उतारा गया था, जिसकी कीमत CNY 5,999 (लगभग 71,600 रुपये) है। इसके टॉप 16GB RAM + 1TB वेरिएंट की कीमत CNY 7,299 (लगभग 87,000 रुपये) है।
क्या क्या मिलेंगे Xiaomi 13 Ultra में फीचर्स
अगर Xiaomi 13 Ultra के फीचर्स की बात करें तो यह फोन 6.73 इंच के QHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में पंच-होल कैमरा डिजाइन मिलता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 2600 निट्स तक है। फोन के डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus का सपोर्ट मिलता है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 16GB RAM और 1TB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।
ये भी पढ़े –स्मार्टफोन
कैसा है कैमरा सेटअप
अगर इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो शाओमी के इस प्रीमियम फोन के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जिसके साथ OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर मिलता है। फोन में 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो कैमरा भी मिलेगा। जबकि फोन का चौथा कैमरा भी 50MP का ही है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा मिलता है।
xiaomi 13 ultra से जुडी अन्य जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
कितनी है इसकी बैटरी
अगर इस स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 90W वायर्ड USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। इस फोन में 50W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस भी है।