OnePlus के इस स्मार्टफोन पर सेल खत्म होने के बाद भी मिल रही छूट
This OnePlus smartphone is getting discount even after the sale is over

सभी को मालूम है कि हाल ही के दिनों में E Commerce प्लैटफॉर्म पर सेल चल रही थी लेकिन अब सेल ख़त्म हो चुकी है अगर आप इस सेल का फायदा उठाते हुए सस्ते में स्मार्टफोन नहीं खरीद सके, तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। सेल खत्म होने के बाद भी वनप्लस नोर्ड 2टी 5जी को सस्ते में खरीदने का मौका है।
जी हाँ आपको बताते चले कि भारतीय बाजार में पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुआ वनप्लस नॉर्ड 2टी 5जी अपनी कीमत से काफी कम दाम में बिक रहा है। 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। हालांकि, इस पर मिल रहे ऑफर्स के बाद फोन की कीमत काफी कम हो सकती है।
कैसे मिल रहे Offers
इतना ही नहीं अमेजन पर वनप्लस नोर्ड 2टी 5जी को बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर के साथ सस्ते में बेचा जा रहा है। बैंक ऑफर के तहत ग्राहक स्मार्टफोन को 1,385 रुपये प्रति माह की शुरुआती ईएमआई पर खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 18,050 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।
वहीँ दूसरे ओर इस कीमत तक जाने के लिए आपको एक्सचेंज ऑफर का पूरा फायदा उठाना होगा, जो आपके स्मार्टफोन पर निर्भर करता है। अगर आपको एक्सचेंज ऑफर का पूरा फायदा मिला तो इस फोन की कीमत आपके लिए 10,949 रुपये तक हो सकती है।
कैसा है Specifications
आपको बताते चले कि वनप्लस नोर्ड 2टी 5जी में 6.43 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 SoC प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में आपको 8GB रैम और 128GB की स्टोरेज मिलती है।
कैसा है कैमरा
आपको बतादें फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.2 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है। फोन के फ्रंट में f/2.4 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में आपको 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,500mAh की डुअल सेल बैटरी मिलती है।