पुत्री के विवाह के लिए गए थे मैरिज लॉन बुक करने,जब जाति पूछी तो मैरिज लाॅन बुक करने से किया इंकार

Author name

November 6, 2024

पुत्री के विवाह के लिए गए थे मैरिज लॉन बुक करने,जब जाति पूछी तो मैरिज लाॅन बुक करने से किया इंकार

वाल्मीकि समाज के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर मैरिज लाॅन बुक कराने की लगाई गुहार

सहसवान ( बदायूँ) जहां भारत देश 21बी सदी में पहुंच रहा है।वही दूषित मानसिकता के लोग आज भी छोटी जाति के लोगों के साथ भेदभाव करने से बाज नहीं आ रहे हैं।ऐसा ही एक मामला सहसवान नगर के मोहल्ला महर्षि वाल्मीकि नगर उर्फ नीची निन्होर निवासी अच्छन लाल पुत्र आंगनलाल ने वाल्मीकि समाज के लोगों के साथ तहसील कार्यालय में भारी तादाद में पहुंचकर उप जिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह को ज्ञापन सौंपकर मामले से अवगत कराते हुए मैरिज लॉन बुक कराए जाने की मांग की जिस पर उपजिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वाल्मीकि समाज के लोगों को न्याय दिलाए जाने का आश्वासन दिया।
अच्छन लाल पुत्र अंगनलाल ने उपजिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह को भारी तादाद में पहुंचे वाल्मीकि समाज के लोगों के साथ ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया की उसकी पुत्री की 4 फरवरी पर 2025 को बारात आनी है जिसके लिए उसे शादी समारोह कार्यक्रम के वास्ते नगर क्षेत्र की सीमा में स्थित मैरिज लॉन बुक करने के लिए वह कई मैरिज लॉन प्रबंधको से मिला सभी मैरिज लाॅन प्रबंधको ने पहले तो उसे फोन पर हुई बात के मुताबिक उपरोक्त तिथि 4 फरवरी मैरिज लाइन बुक करने के लिए खाली बताई तत्पश्चात बुकिंग करने के लिए पहुंचने पर जब जाति पूछी तो उपरोक्त लोगों ने मैरिज लाॅन बुक करने से इनकार कर दिया तथा कहा कि उपरोक्त तिथि में उनके यहां का मैरिज लाॅन बुक हो चुका है इसलिए मैरिज लॉन 4 फरवरी वर्ष 2025 को बुक नहीं किया जा सकता।
ज्ञापन में अच्छन लाल ने बताया की अन्य समाज के लोगों से जो हमारे हितेषी हैं उनसे उपरोक्त मैरिज लॉन स्वामियों से 4 फरवरी वर्ष 2025 को मैरिज लॉन बुक करने से संबंधित जब बात कराई तो सभी ने मैरिज लाॅन खाली बताते हुए तत्काल बुक करने को कहा।
वाल्मीकि समाज के लोगों ने उप जिलाधिकारी से कहां की सहसवान नगर सीमा क्षेत्र के अंतर्गत मैरिज लाॅन प्रबंधको द्वारा वाल्मीकि समाज की पुत्री को मैरिज लॉन बुक ना करके अपनी औछी मानसिकता का परिचय दिया है।जिसे वाल्मीकि समाज किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा समाज के लोगों ने उपजिलाधिकारी से मामले को गंभीरता से लेते हुए अच्छन लाल वाल्मीकि की पुत्री को 4 फरवरी वर्ष 2025 में होने वाली शादी के लिए मैरिज लाॅन बुक कराए जाने की मांग की है।उपजिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह ने वाल्मीकि समाज के लोगों को आश्वासन दिया कि वह न्याय दिलाने का भरसक प्रयास करेंगे।
ज्ञापन देते समय पीड़ित अच्छन लाल वाल्मीकि के साथ शिवा वाल्मीकि, हरीश वाल्मीकि, विनोद वाल्मीकि ,नीरज वाल्मीकि ,सोनपाल वाल्मीकि, चंदन कुमार वाल्मीकि, संतोष कुमार,एमुअल, रमेश वाल्मीकि, चंद्रपाल वाल्मीकि,सिकंदर,बबीन ,महेश कुमार ,अरुण वाल्मीकि, आनंद कुमार वाल्मीकि,आकाश वाल्मीकि,अमित वाल्मीकि,दीपक वाल्मीकि,सहित भारी तादाद में वाल्मीकि समाज के लोग उपस्थित थे।शिकायती पत्र की प्रतलिपि अन्य अधिकारियों को भी प्रेषित की गई है।

रिपोर्ट-एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Author Profile

Table of Contents

Aman Kumar Siddhu
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com

Leave a Comment