दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर दौड़ी Vande Bharat, शानदार नजारा

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के लोगों का बरसों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। श्री माता वैष्णो देवी कटरा और श्रीनगर के बीच बहुप्रतीक्षित Vande…

Vande Bharat runs on the world's highest railway bridge, spectacular view

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के लोगों का बरसों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। श्री माता वैष्णो देवी कटरा और श्रीनगर के बीच बहुप्रतीक्षित Vande Bharat एक्सप्रेस का ट्रायल रन सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। इस ट्रायल रन का सबसे खास आकर्षण रहा ट्रेन का दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल, चेनाब ब्रिज, से गुजरना। इसके अलावा, ट्रेन भारत के पहले केबल-आधारित रेलवे पुल, अंजी खाद ब्रिज, से भी गुजरी। यह वंदे भारत ट्रेन विशेष रूप से कश्मीर घाटी की ठंडी जलवायु को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है।

 

Vande Bharat स्लीपर ट्रेन ने 180 किमी/घंटे की रफ्तार छूकर रचा इतिहास!

 

 

 

 

 

 

 

ट्रायल रन का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ट्रेन को चेनाब ब्रिज से गुजरते हुए देखा जा सकता है। यह नजारा बेहद ही मनमोहक है। इस ट्रेन में कई ऐसी विशेषताएं हैं जो इसे देश में चल रही अन्य Vande Bharat ट्रेनों से अलग बनाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *