up policeआरोपी के घर का पता पूछने पर पीआरवी के सिपाहियों से भिड़ गए माँ-बेटे
up police उझानी। आपस में मारपीट के बाद भागे दूसरे पक्ष के लोगों के घर का पता पूछने पर मां-बेटे पब्लिक रेस्पोंस वैन (पीआरवी) के सिपाहियों से भिड़ गए। सिपाहियों से अभद्रता भी की गई। युवक तो मौके से खिसक गया, लेकिन उसकी मां को पुलिस ने पकड़ लिया।रविवार रात करीब 11 बजे गांव धर्मपुर निवासी बबलू की पड़ोस के व्यक्ति से झगड़ा हो गया था।
up police बबलू ने फोन कर पीआरवी बुला ली।पीआरवी के सिपाहियों के पहुंचने से पहले ही दूसरे पक्ष के लोग भाग गए।
सिपाहियों ने बबलू से आरोपियों के घर के बारे में जानकारी करनी चाहिए तो वह यह कहते हुए उलझ गया कि वह भी साथ चलेगा। सिपाहियों ने उसे साथ ले जाने से इन्कार कर दिया। इसी बात पर बबलू और उसकी मां मुन्नी सिपाहियों से नोकझोंक करने लगी।
दहेज की मांग
up policeकाफी देर तक गहमागहमी के बीच सिपाहियों ने कोतवाली फोन कर पुलिस फोर्स बुला लिया।up police
बताते हैं कि बबलू मौका पाकर खिसक गया, लेकिन पुलिस ने मुन्नी को गिरफ्तार कर लिया। शांति भंग करने में गिरफ्तारी की अभिलेखीय कार्रवाई पूरी करने के बाद रात में मुन्नी को महिला थाना बदायूं भेज दिया गया।पुलिस ने बबलू को भी तलाश किया, लेकिन वह घर पर भी नहीं मिला। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बात कोई खास नहीं थी। महज कहासुनी के आरोपी के घर का पता पूछने पर ही मां-बेटे पुलिस कर्मियों से उलझ गया। बबलू और मुन्नी सिपाहियों के साथ आरोपी के घर जाने की जिद पर अड़ गए थे।
यह खबरें भी पढ़ें
Dance Video 2023:Pawan Singh और मोनालिसा ने पार की हदें, देखे Video
Pawan Singh : नम्रता मल्ला के साथ पवन सिंह ने पार की हदें, देखे वीडियो
web series 2023:बोल्ड सीन से लबालब भरी है ये वेब सीरीज दरवाजे की कुण्डी लगाकर देखे
Kusum Yojana 2023: PM Kusum Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व लाभ,पूरी जानकारी
Pm Vishwakarma Yojana 2023: पीएम विश्वकर्मा योजना लांच हुई, रजिस्टर करें,पूरी जानकारी
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com