up news :दहेज की मांग पूरी न होने पर रिश्ता तोड़ा

up news दहेज की मांग पूरी न होने पर रिश्ता तोड़ा up news दो महिलाओं सहित 7 लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज बदायूं थाना कादरचौक में ग्राम ततारपुर निवासी …

Read more

up news दहेज की मांग पूरी न होने पर रिश्ता तोड़ा

up news दो महिलाओं सहित 7 लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज
बदायूं थाना कादरचौक में ग्राम ततारपुर निवासी रूपचंद पुत्र गोपाल ने लिखाई नामजद रिपोर्ट में बताया

अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर

उन्होंने अपनी पुत्री की शादी बदायूं नगर के मोहल्ला विजयनगर निवासी आकाश पुत्र किशोरीलाल के साथ 29 जून वर्ष 2023 को होना निश्चित हुई थी

up news प्रार्थी 23 जून को मंगनी के वास्ते काशी दान दहेज लेकर आकाश के घर पहुंचा था

परंतु आकाश वह उसके पिता किशोरी लाल उसकी माता मुन्नी देवी उसके भाई राकेश मुकेश जगदीश बहन सरोज ने एक राय होकर दहेज की मांग प्रारंभ कर दी उपरोक्त लोगों ने कहा कि जब तक चार पहिया वाहन एवं नकदी नहीं मिल जाती तब तक यह रिश्ता नहीं होगा उन्होंने मंगनी में ले जाए गए

Installation meter

up news सामान को भी घर से बाहर फेंक दिया

रूपचंद ने उपरोक्त लोगों के विरुद्ध धारा 506 तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश प्रारंभ कर दी है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *