किसानों की ट्यूबेलों पर मीटर लगाने बन्द कराए जाएं
किसानों की ट्यूबेलों पर मीटर लगाने बन्द कराए जाएं
ट्यूबैलों से मीटर हटाने को लेकर किसानों ने अधिशासी अभियंता को दिया ज्ञापन।
समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलंदशहर।
ऊँचागांव। कस्बा में स्थित विधुत उपकेंद्र पर सोमवार को किसानों ने अपनी कई मांगो को लेकर अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। और किसान सभा के लोगों ने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं कि गई तो किसान सभा व्यापक आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी। किसानों ने अपनी अपनी अनेकों प्रकार की समस्याओं को लेकर ऊंचागांव विधुत उपकेंद्र पर क्षेत्रीय किसान सभा के मंत्री जगवीर सिंह भाटी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विशेष मांगे रखी गई।
1. किसानों की ट्यूबेलों पर मीटर लगाने बन्द कराए जाएं अर्थात जिन नलकूपों पर मीटर लगे हैं उनसे वो मीटर हटाये जाएं।
2. चुनावी वादों के अनुसार निजी नलकूपों की बिजली फ्री की जाए वह घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाए निजी नलकूपों की फ्री बिजली लागू होने तक फ्लैट रेट की बिजली जारी रखी जाए।
3. विद्युत चोरी के नाम पर आम उपभोक्ताओं का उत्पीड़न बंद किया जाए।
4. नॉर्मल कनेक्शन देने शुरू किए जाएं ओवरलोड T/F क्षमता वृद्धि की जाए।
5. बिजली के निजीकरण पर रोक लगाई जाए।।
6. बिजली संविदा कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए।
7. बिजली कर्मचारियों की भर्ती शुरू की जाए।
8. क्षेत्र में शाम 5:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक बिजली की व्यवस्था की जाए। क्षेत्रीय किसान सभा के मंत्री जगवीर सिंह भाटी ने कहा कि अगर सरकार और विद्युत विभाग किसानों की मांगों को पूरी नहीं करेंगे तो हम एक बड़ा आंदोलन के लिए तैयार रहेंगे।