UP NEWS:नगर में झमाझम हो रही वर्षा से दर्जनों स्थानों पर जलभराव से पालिका के सफाई दावों की खुली पोल जलभराव होने से आवागमन घंटों हो जाता है बाधित

Table of Contents

UP NEWS:नगर में झमाझम हो रही वर्षा से दर्जनों स्थानों पर जलभराव से पालिका के सफाई दावों की खुली पोल

जलभराव होने से आवागमन घंटों हो जाता है बाधित

UP NEWS:सहसवान नगर में बीते एक पखवाड़े से झमाझम हो रही बारिश से नगर सहसवान मैं दर्जनों स्थानों पर जलभराव होने से लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी से नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में नाले नालियों की की गई तली झाड़ सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई l

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

 

 वर्षा ऋतु से पूर्व नगर पालिका परिषद सहसवान द्वारा नगर में नाले नालियों की तली झाड़ सफाई इसलिए की जाती है

कि नगर में कहीं भी वर्षा का पानी एकत्रित ना हो सीधा वह नाले नालियों के माध्यम से तालाब में चला जाए l
नगर पालिका परिषद सहसवान द्वारा भी नगर में वर्षा ऋतु से पूर्व नगर के प्रमुख नाले नालियों की तली झाड़ सफाई का ढिंढोरा पीटा गया था आला अधिकारियों को अवगत कराया गया कि नगर में वर्षा ऋतु आने से पूर्व नगर के सभी प्रमुख नाले नालियों की तली झाड़ सफाई कर दी गई है

 

 

परंतु बीते एक पखवाड़े से नगर में झमाझम हो रहीUP NEWS

वर्षा के चलते मुख्य बाजार विल्सन गंज अकबराबाद चौराहा नसरुल्लागंज मोहद्दीनपुर शाहबाजपुर कश्यप बस्ती अकबराबाद चौराहे से अंदर होकर जाने वाली डकारा मार्ग मोहल्ला जहीराबाद दलित वस्ती तथा मोहल्ला कटरा के अलावा फैमिली हॉस्पिटल के सामने सहसवान नाधा मार्ग सहित दर्जनों स्थानों पर जलभराव होने से लोगों को सड़कों पर जलभराव होने से आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

UP NEWS

 

सबसे ज्यादा परेशानी तो खासकर महिलाओं एवं बालिकाओं को हो रही है

बाजार विल्सन गंज में तो नाले नालियों का दूषित जल व्यापारियों की दुकानों में प्रवेश कर जाता है जिससे उनका लाखों रुपए का सामान खराब हो जाता है यही नहीं उपरोक्त मार्ग पर घंटों आवागमन भी बाधित हो जाता है मुख्य बाजार विल्सन गंज सब्जी मंडी अकबराबाद सब्जी मंडी मैं भी बरसात का पानी भर जाने से व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है दूषित जल भरा होने से कई कई घंटों व्यापारियों एवं खरीद-फरोख्त करने आए ग्राहकों को पानी की निकासी होने का इंतजार करना पड़ता है l

 

 

अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बतायाUP NEWS

कि नगर में जलभराव को देखते हुए 5 टीमों का गठन कर दिया गया है जो नगर में जलभराव की जानकारी मिलने पर तत्काल उपलब्ध संसाधनों को लेकर पहुंचेंगे नगर वासियों को जलभराव से मुक्ति दिलाने का भरसक प्रयास करेंगे l
अधिशासी अधिकारी का यह दावा हवा हवाई साबित हो रहा है

अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर

नगर में दर्जनों स्थानों पर जलभराव होने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

UP NEWS

अगर नगर पालिका परिषद द्वारा वर्षा ऋतु से पूर्व नगर के प्रमुख नाले नालियों की तली झाड़ सफाई हो गई होती तो निश्चित नगर के प्रमुख बाजारों मोहल्लों में तथा मुख्य मार्गों पर जलभराव की स्थिति पैदा ना होती सबसे ज्यादा परेशानी तो बाजार विल्सन गंज चौराहे से पठान टोला जाने वाले तथा प्रमोद इंटर कॉलेज से पुलिस चौकी शाहबाजपुर जाने वाले मार्ग पर जलभराव एवं कीचड़ मैं पैदल चलने वाले राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

 

अगर नगर पालिका परिषद के आला अफसर मुख्य मार्गों पर दूषित जल भरा पानी की निकासी का उचित प्रबंध करा दें

तो निश्चित लोगों को आवागमन में कोई परेशानी नहीं होगी अब देखना है किन नगर में झमाझम हो रही वर्षा से मुख्य मार्गों पर हुए जलभराव से का प्रशासन नगर वासियों को मुक्ति दिला पाने में सफल होता है या असफल

दहेज की मांग

Leave a Comment

स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter
स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter