Maruti Suzuki की ये MPV लोगों को दमदार इंजन और फीचर्स से कर रही आकर्षित

Maruti Suzuki : हर कार कंपनी अपने आपको आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक कार लांच करती रहती है तो वहीँ दूसरी ओर Maruti की नयी MPV अपने बेहतरीन माइलेज और प्रीमियम लुक के साथ कम कीमत में दे रही ज़बरदस्त फीचर्स जी हाँ देश की जानी मानी और बड़ी कंपनियों में शामिल मारुति सुजुकी आज सेल्स के पायदान में नंबर वन पर गिनी जाती है.

Maruti Suzuki XL7 का कैसा है डिज़ाइन

अगर हम इसके डिज़ाइन की बात करें तो सबसे पहले आपको लीक हुए लुक और डिजाइन के बारे में जानकारी दे देते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि आने वाली मारुति Suzuki XL7 का लुक और डिज़ाइन मौजूदा Suzuki XL6 के लुक से एकदम हटके और वेस्ट होने वाला है. इस नई XL7 मारूति सुजुकी में 6 सीटर सेगमेंट होगा जिसमें बड़े आराम से 6 लोग बैठ सकते है. Maruti

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

ये भी पढ़े – स्मार्टफोन

कैसा है Maruti Suzuki XL7 का इंजन

अगर हम इसके इंजन की बता करें तो इसमें 1.5-लीटर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 104 बीएचपी ताकत और 138 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है. मारुति सुजुकी भारतीय मार्केट में इसी महीने नई अर्टिगा और XL6 लॉन्च करने वाली है.

Read More : Web Series: दरवाजा बंद करके अकेले में देखे यह वेब सीरीज

जानिए Maruti Suzuki XL7 की कीमत

अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो XL7 की कीमत Suzuki ने इडोनेशिया के मार्केट में XL7 का नया टॉप मॉडल लॉन्च कर दिया है जिसका नाम XL7 Alpha FF है. फिलहाल जकार्ता में हो रहे इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो कंपनी ने ये नया मॉडल पेश किया है. Alpha FF के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 294.2 मिलियन IDR (15.52 लाख रुपये) रखी है.

Maruti

फीचर्स के बारे में कोई जानकारी कंपनी द्वारा नहीं बताई है

इसके अलावा अभी कोई और सूचना आधिकारिक तौर पर नहीं की गई है, इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कोई पुष्टि अभी तक नही हुई है. जैसे ही कंपनी द्वारा कोई आधिकारिक सूचना मिलेगी ठीक वैसे ही हम आपको इंफॉर्मेशन दे देंगे.

Leave a Comment