Punjab में हुए ग्रेनेड हमले की इस Gangster ने ली जिम्मेदारी, दहशत में पूरा इलाका

Punjab जैतीपुर/बटाला: हलका मजीठा के गांव जयंतीपुर के पूर्व चेयरमैन स्व. पप्पू जयंतीपुर के बेटे शराब कारोबारी और कांग्रेसी नेता अमनदीप जयंतीपुर दीपू के घर…

Punjab जैतीपुर/बटाला: हलका मजीठा के गांव जयंतीपुर के पूर्व चेयरमैन स्व. पप्पू जयंतीपुर के बेटे शराब कारोबारी और कांग्रेसी नेता अमनदीप जयंतीपुर दीपू के घर पर 3 अज्ञात नौजवानों द्वारा ग्रेनेड से हमला किया गया। देर शाम करीब 7 बजे अमनदीप जयंतीपुर दीपू के पर घर 3 अज्ञात युवकों द्वारा ग्रेनेड फेंका गया, जिससे गांव में बड़े धमाके की आवाज सुनाई दी और घर की दीवारें तक कांप गईं। फिलहाल किसी के जान- माल की हानि होने की कोई सूचना नहीं है।
धमाके के बाद एस.एस.पी. अमृतसर चरनजीत सिंह, डी.एस.पी. जसपाल सिंह मजीठा, एस.एच.ओ. खुशबू शर्मा थाना कत्थू नंगल व ए.एस.आई. जसबीर सिंह पुलिस चौकी जयंतीपुर मौके पर उनके घर पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने घटना का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि 3 नौजवान मोटरसाइकिल पर आए जिनमें से एक नौजवान ने घर पर ग्रेनेड फैंका। यह सारी घटना सी. सी. टी. वी. कैमरे में कैद हो चुकी है। वहीं बब्बर खालसा इंटरनैशनल ग्रुप से जुड़े हैप्पी पासिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

Punjab में 73 लाख परिवारों का बिजली बिल आ रहा जीरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *