चंडीगढ़ : जब से मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार ने सत्ता संभाली तब से जनता को महंगी बिजली से राहत मिली है। फ्री बिजली का वादा पूरा करते हुए मान सरकार की 300 यूनिट प्रतिमाह मुफ्त बिजली योजना से Punjab का हर घर रोशन हो रहा है। मान सरकार की मेहनत का नतीजा है कि भीषण गर्मी में भी पंजाब में आमजन और उद्योगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति की गई है। जीरो बिजली बिल से पंजाब में घरेलू उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत मिली है।
पंजाब में करीब 90 फीसदी परिवारों को प्रतिमाह 300 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का लाभ मिल रहा है। पहले पंजाब के लोग अपनी बचत का जो पैसा बिजली बिल के भुगतान में खर्च करते थे। अब जीरो बिल का लाभ लेकर उस बचत से अपने परिवार की अन्य जरूरतें पूरी कर रहे हैं। इस योजना से पंजाब के किसानों को खेती करने में आसानी हुई है।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सत्ता संभालने के साथ ही घोषणा की थी कि पंजाब में घरेलू उपयोग के लिए हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।
Punjab में 10 PCS अधिकारियों के तबादले, जानें किसको कहां किया तैनात
इसके बाद 1 जुलाई 2022 से Punjab में घरेलू बिजली बिल जीरो करने की योजना लागू की गई थी। पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन (पीएसपीसीएल) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 73 लाख से अधिक घरेलू बिजली उपभोक्ता हैं, जिन्हें पीएसपीसीएलहर दो महीने में बिजली का जीरो बिल जारी करता है। राज्य में इस योजना का लाभ उठाने वाले बिजली उपभोक्ता लगातार बढ़ रहे हैं, साथ ही करीब 90 फीसदी घरों में बिजली बिल जीरो आ रहा है। पंजाब में बिजली बिल जीरो योजना के लिए मान सरकार पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन (पीएसपीसीएल) को समय से सब्सिडी दे रही है. पंजाब सरकार ने इस वर्ष पीएसपीसीएल को सब्सिडी के तौर पर जनवरी, फरवरी और मार्च में 1,439 करोड़ रुपये जारी किए हैं. इससे पंजाब में घरेलू बिजली आपूर्ति निर्बाध जारी रखने और बिजली बिल जीरो करने में आसानी हुई है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में पंजाब सरकार ने इसी वर्ष 1,080 करोड़ रुपये की लागत से गोइंदवाल साहिब स्थित 540 मेगावाट की क्षमता का जी.वी. के. कंपनी के स्वामित्व वाला थर्मल पावर प्लांट खरीदा है। इसका नाम गुरु अमर दास थर्मल प्लांट रखा गया है। पंजाब में अब तीन सरकारी और दो प्राइवेट थर्मल प्लांट काम कर रहे हैं। इससे पूरे राज्य में गुणवत्तापूर्ण और निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा रही है।