नई दिल्ली: PM Narendra Modi ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का भरोसा जताया है। ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत हजारों बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने उन्हें ‘बड़ी जीत’ के लिए दो टारगेट दिए हैं। प्रधानमंत्री ने आम आदमी पार्टी के नारे ‘फिर आएंगे केजरीवाल’ पर बड़ा तंज कसते हुए कहा कि ये कह रहे हैं कि फिर आएंगे, पर जनता कह रही है कि फिर खाएंगे। उन्होंने शीशहल को लेकर भी निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली में संगठन की ताकत, हर बूथ पर तीन-तीन, चार-चार पीढ़ी के कार्यकर्ता हैं, यह शक्ति इस बार विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को प्रचंड विजय दिलाएगी। मोदी ने कहा कि इस चुनाव में सिर्फ विजय काफी नहीं है, बल्कि हर बूथ पर दो लक्ष्य के साथ काम करना चाहिए।
PM Narendra Modi ने कहा कि पहला लक्ष्य यह होना चाहिए कि मतदान के सारे रिकॉर्ड तोड़ेंगे, पिछले 10 साल में जितना मतदान हुआ है, उससे ज्यादा मतदान हमारे बूथ में होगा। उन्होंने दूसरा लक्ष्य यह दिया कि हर बूथ पर भाजपा को 50 फीसदी से ज्यादा वोट कैसे मिले, इसके लिए बूथ में रहने वाले सभी नागरिकों का दिल जीतना है, उनकी दुआएं लेनी है।
मोदी पीएम मोदी ने शीशमहल का जिक्र करते हुए भी अरविंद केजरीवाल पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने कहा कि इनका पूरा ध्यान एक ही बात पर था शीशमहल बनाओ। शीशमहल में नए-नए सपने बुनो। मौज मस्ती करो। जरा याद करो कैसी कैसी कसमें खाईं थीं। गरीबों को कैसे भ्रमित किया था। इनके शीशमहल को देखकर हर दिल्लीवासी इनके झूठ को याद कर रहा है।
