नयी दिल्ली: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री Shivraj सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि देश की कृषि व्यवस्था पर साप्ताहिक बैठक होगी और किसान की आवश्यकता के अनुसार निर्णय किए जायेंगे। Shivraj चौहान ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि कृषि और किसान, देश और जनता के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हर सप्ताह कृषि स्थिति में कुछ न कुछ परिवर्तन होता है। इसलिए यह फैसला किया है कि कृषि की स्थिति की साप्ताहिक समीक्षा हर सोमवार को होगी। अपवादस्वरूप अगर कोई ऐसा कारण आ गया कि सोमवार को नहीं हो सकती है तो एक-दो दिन आगे पीछे साप्ताहिक समीक्षा होगी।
Shivraj Chauhan का बड़ा ऐलान: किसानों की सभी फसलों का एमएसपी पर खरीद!
Shivrajने कहा कि साप्ताहिक समीक्षा में फसलों की स्थिति, फसल रोग और रोकथाम के तत्काल उपाय और राज्य सरकार को परामर्श जारी किया जायेगा। संबंधित बीमारी की रोकथाम के लिए जरूरत के अनुसार टीम भी भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों को निर्धारित दाम पर कीटनाशक और बीमारी की रोकथाम की दवाईयां मिलने के प्रबंध किए जायेंगे। फिलहाल यह बैठक मासिक आधार पर होती है।