The modeling newsअहेंसाई विश्रवाल माॅडलिंग की दुनिया का एक ऐसा नाम जो किसी पहचान को मोहताज नहीं है
The modeling news दिल्ली समाचार – गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – अहेंसाई विश्रवाल दिल्ली में मॉडलिंग कर रही है इनका शौक नृत्य और अभिनय है। अहेंसाई विश्रवाल माॅडलिंग की दुनिया का एक ऐसा नाम जो किसी पहचान को मोहताज नहीं है। अपनी मेहनत और लगन से हर वो उपलब्धि हासिल किया जो एक माॅडल का सपना होता है।
The modeling newsछोटे किरदार निभाने वाले कलाकार न जाने कब अपनी मंजिल पा लेते हैं।
आज हम आपको बता रहे है एक ऐसी ही अदाकारा के बारे में जिन्होंने अपने सपनों की उड़ान दिल्ली से शुरू की। मॉडल अहेंसाई विश्रवाल ने बताया की वो अभी एक कलाकार के साथ-साथ एक शिक्षिका भी हैं । उनका शुरू से ही मॉडल बनने का सपना था। जो उन्होंने अपनी स्टडी के साथ साथ पूरा किया। साथ ही मॉडल अहेंसाई विश्रवाल ने न्यू मॉडल्स को प्ररेणा देते हुए कहा की आज के दिन बहुत लड़कियां मॉडलिंग के क्षेत्र में आना चाहती है। लेकिन उनको इस क्षेत्र के बारे में जानकारी काम होने के कारण वो ठग लोगों के जाल में फंस जाती है।
The modeling newsउन्होंने कहा मॉडलिंग लाइन में बहुत से ऐसे लोग है
जो उनको गलत रास्ते दिखाते है और उनको बड़े सपने दिखाते है, जिसके चलते नयी लड़कियां उनके जाल में फंस जाती है । इसलिए कभी भी शॉर्ट कट रास्ते से आगे बढ़ने की न सोचे । यदि उनको ऐसे लोग मिलते है तो उनके विरुद्ध स्वर बुलंद करें।
The modeling newsअहेंसाई विश्रवाल के सपनों को साकार करने में परिवार वालों ने इनका साथ दिया।
अगर आत्मविश्वास हो तो सपने अवश्य पूरे होते हैं इस बात का आदर्श बनना चाहती हैं। अहेंसाई विश्रवाल अपना व अपने परिवार का नाम रौशन कर रही है। सिंगर मीत ने अहेंसाई विश्रवाल का हर मोड़ पर हर समय में साथ दिया है अपनी सफलता का श्रेय इन्हें देती हैं और इनका ह्रदय से धन्यवाद करती है।
Nissan की ये धांसू SUV दे रही दमदार इंजन, जानिए फीचर्स
OnePlus 12 जल्द होगा लॉन्च, जानें कुछ खास बातें
TATA की धांसू SUV में मिल रहा दमदार माइलेज, जानिए फीचर्स
Hero Karizma zmr अब आई नए अंदाज़ में नज़र, जानिए कीमत
Samsung का ये धांसू स्मार्टफोन ज़बरदस्त फीचर्स के साथ हुआ लांच
Hero की ये Electric बाइक मचा रही मार्किट में धमाल, दमदार फीचर्स
Mahindra की Thar अब नए वर्जन में दिखाई देगी, जानिए फीचर्स