हाल ही में SC (सुप्रीम कोर्ट) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि आज का दिन SC के इतिहास में अनूठा है. आज SC में दो नए जजों ने शपथ ली. वहीं तीन जजों का आज अंतिम कार्य दिवस है, क्योंकि शनिवार से गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो रही हैं. आज सुबह 10.30 बजे सुप्रीम कोर्ट में दो नए जजों ने शपथ ली.

चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने दिलाई शपथ

आपको बताते चले कि आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और वरिष्ठ वकील के. वी. विश्वनाथन ने SC जज के तौर पर शपथ ली. चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने उन्हें शपथ दिलाई. SC की परंपरा के अनुसार जून में रिटायर होने वाले तीनों जज केएम जोसफ, जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस वी रामसुब्रमण्यन, सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ के साथ बेंच साझा करेंगे.

ये भी पढ़े – up board result 2022

SC

नहीं करेंगे तीनों एक साथ बेंच साझा

वहीँ दूसरी ओर तीनों एक साथ बेंच साझा नहीं करेंगे. पहले पांच मामलों में जस्टिस केएम जोसफ, सीजेआई बेंच में होंगे, फिर दूसरे पांच मामलों में जस्टिस अजय रस्तोगी और फिर अगले पांच मामलों में जस्टिस वी रामसुब्रमण्यन सीजेआई और जस्टिस पी एस नरसिम्हा के साथ बेंच साझा करेंगे.

SC

सुप्रीम कोर्ट के लिए जून का महीना अनूठा

2023 में जून अनूठा महीना है, क्योंकि जून में SC के तीन जज रिटायर होने वाले हैं. 16 जून को जस्टिस केएम जोसफ, 17 जून को जस्टिस अजय रस्तोगी और 12 दिन बाद 29 जून को जस्टिस वी रामसुब्रमण्यन सेवानिवृत्त होंगे. इससे पहले 14 मई को जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और अगले दिन ही 15 मई को जस्टिस एमआर शाह रिटायर हो चुके हैं.

Read More : Web Series: दरवाजा बंद करके अकेले में देखे यह वेब सीरीज

 

Author Profile

Aman Kumar Siddhu
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com

Leave a Comment