cinema

Sapna Chaudhary Song:सपना चौधरी इसी गाने से हुई थी फेमस देखें वीडियो

Sapna Chaudhary Song : हरियाणा ही नहीं अब उत्तर भारत में अपनी पहचान बनाकर उभरी

Sapna Chaudhary Song सपना चौधरी कभी कार्यक्रमों में रागनी व लोकगीतों पर डांस करती थी। सबसे पहले सोशल मीडिया पर आंखों का वे काजल गाना सुपर हीट हुआ और सपना का क्रेज बढ़ता गया। हरियाणवी गाने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

 

 

इस गाने पर सपना चौधरी ने भी डांस किया है Sapna Chaudhary Song

जो जमकर वायरल हो रहा है। हजारों की भीड़ में डांसर सपना चौधरी ने गजब का डांस किया है। हरियाणवी जगत में अब सपना चौधरी का डांस में कोई तोड़ नहीं है, जिनके कार्यक्रम को देखने के लिए बहुत लोग इकट्ठा होते हैं।

 

sapna choudhary hit song

Sapna Chaudhary Song हॉट अंदाज और नशीली आंखें फैंस को मदहोश कर देती हैं।

सपना  जब मंच पर पहुंचती हैं तो बूढ़े और जवाना लड़कों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है।इस बीच उनका एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख हर किसी का दिल पागल हो जाता है। इस वीडियो में रचना तिवारी को लोगों का खूब सपोर्ट मिल रहा है।जिनपर नोटों की बारिश भी हो रही है। अगर आपने यह वीडियो नहीं देखा तो समझो कुछ नहीं देखा।

 

 

Sapna Chaudhary Song  सिंगर सपना चौधरी हाथ में बोतल लेकर बिंदास अदाओं से ठुमके लगाती दिख रही हैं,

जिन्हें देख हर किसी का दिल दीवाना हो रहा है। अगर आपने रचना तिवारी का वीडियो देख लिया तो सबकुछ देख लिया।डांसर जामुनी सूट में सेक्सी अदाओं से तहलका मचा रही हैं, जिन्हें देख हर किसी का दिल फिसल रहा है। इस वीडियो में रचना तिवारी ने हाथ में पानी की बोतल ले रखी है, जिसमें वे लोगों के ऊपर बौछार करती दिख रही हैं।

 

इसमें एक बूढ़े भी सपना के ऊपर नोटों की बरसात करते दिख रहे हैं, जिनके साथ-साथ डांस भी कर रहे हैं वहीं अब रचना का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पहले भी उनके कई वीडियो लोगों के बीच गदर मचा चुके हैं, जहां उन्हें खूब प्यार और दुलार मिल रहा है।

Ayushmann’ – The Real Story of Asha’s Greatest Journey

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu (Editor in chief)Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button