Sahaswan news: जिला अधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सहसवान में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

Author name

October 5, 2024

जिला अधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सहसवान में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

आमजन की शिकायतों का गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण करें संबंधित अधीनस्थ

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान (बदायूँ)जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने तहसील सहसवान में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को आमजन की शिकायतों का गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने भूमि संबंधी विवादों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम भेज कर निस्तारण कराने के लिए कहा।

साथ ही सभी अधीनस्थों से महिला सशक्तिकरण का व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा आइजीआरएस की शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए इस अवसर पर 33 शिकायतकर्ताओ ने शिकायती पत्र जिलाधिकारी को सौपे जिनमें से मात्र 2 शिकायती पत्रों का ही मौके पर ही निस्तारण हो सका शेष शिकायती पत्र संबंधित विभाग प्रमुखों को समय अवधि में निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विरासत संबंधी प्रकरणों के निस्तारण के लिए तहसील में अलग से पटल बनाने के लिए कहा।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि आमजन की शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण शासन की

प्राथमिकताओं में है इसलिए अधिकारी पूरी गंभीरता से शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिकायत के निस्तारण में शिकायतकर्ता की संतुष्टि भी आवश्यक है। इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

तहसील सहसवान में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पट्टी यकीन मोहम्मद निवासी एक महिला ने जिलाधिकारी के समक्ष शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके पति जिला पूर्ति कार्यालय में पूर्ति निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे जिनका स्वर्गवास 16 जून 2022 को हो गया था। उसके बाद से वह लगातार पूर्ति कार्यालय के चक्कर काट रही है। लेकिन उसकी पारिवारिक पेंशन नहीं बनाई जा रही है जबकि उसने सभी दस्तावेज भी दे दिए हैं। जिलाधिकारी ने इसको गंभीरता पूर्वक लेते हुए जिला पूर्ति अधिकारी को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।मोहल्ला शहबाजपुर निवासी गुलजार अहमद ने जिलाधिकारी के समक्ष शिकायती पत्र दिया कि ग्राम जुनेदपुर तहसील सहसवान में उसके खेत पर जा रहे चकरोड पर गांव के कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है। उसने अवैध कब्जा हटाने की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सहसवान को प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिए मोहल्ला नई बस्ती शहबाजपुर निवासी एक महिला ने शिकायती पत्र दिया कि उसके नाम राशन कार्ड चल रहा था जिसकी 06 यूनिट दर्ज हैं। वर्तमान में उसको एक भी यूनिट का राशन नहीं मिल पा रहा है। जबकि वह अपने पैरों से विकलांग है। जिस पर जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सहसवान को नियमानुसार प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।ग्राम मुड़ारी सिंधारपुर के ऋषिपाल सिंह ने शिकायती पत्र दिया कि गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा ट्यूबवेल की लाइन का कोलाबा खोल दिया है जिससे ट्यूबेल का पानी उसके खेत पर भर जाता है और फसल नष्ट हो जाती है। जिस पर जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष सहसवान को प्रभावी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। नगर के मोहल्ला रुस्तम टोला निवासी अजहर हुसैन पुत्र मुन्ने खाॅ ने जिला अधिकारी को दिए शिकायती पत्र में अवगत कराया की मोहल्ला दहलीज के झूठे चौराहे से लेकर हरनातकिया के इस्लामनगर रोड तक पाॅच माह पूर्व पाइप लाइन डालने के लिए सड़क तोड़ी गई थी परंतु ठेकेदार द्वारा सड़क को दुरुस्त नहीं कराया गया जिसके कारण बरसात के समय उपरोक्त मार्ग पर जल भराव हो जाता है लोगों को आवागमन में भारी परेशानी होती है उन्होंने सड़क तथा पुलिया को दुरुस्त कराए जाने की मांग की ग्राम सितोलिया पुख्ता निवासी सत्यवीर पुत्र महावीर ने चोला बीज भंडार स्वामी पर नकली बीज देने तथा ग्राम रेलई माधोपुर निवासी ब्रह्म सिंह पुत्र ढाकन ने बताया कि उसने सहकारी समिति सरकी दमोह से वर्ष 2004 में खाद ली थी जिसका उसने इस वर्ष भुगतान कर दिया परंतु उसे समिति सचिव द्वारा बकाया का नोटिस भेजा गया है ग्राम अबू नगर निवासी गंगा सिंह पुत्र बाबूराम ने बताया कि वह 2 वर्ष से गाय पाल रहा है परंतु उसे शासन द्वारा मिलने वाला पैसा नहीं मिल रहा है राज्यपाल पुत्र मुकुट सिंह निवासी जरीफनगर नगर दुर्ग पुर ने बताया की चक रोड गाटा संख्या 75 पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया है ग्राम ढेहरा की मढैया निवासी महेंद्र पुत्र दौलत राम ने बताया कि वह मजदूरी करने घर से बाहर चला गया था की माफिया ने उसके घर पर कब्जा कर लिया है ग्राम मदारपुर निवासी अनवीर पुत्र सोनपाल सिंह ने भूमि गाटा संख्या 835 पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत जिला अधिकारी को देखकर समस्या का समाधान कराये जाने की गुहार की ।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, उप जिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी क्षेत्रीय खाद अधिकारी प्रथम नरेंद्र कुमार पुलिस क्षेत्र अधिकारी कर्मवीर सिंह खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार सहित अन्य जनपद स्तरीय तहसील स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Author Profile

Table of Contents

Aman Kumar Siddhu
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com

Leave a Comment