Sahaswan news
समाचार अभी-अभी
कर्ज से परेशान 26 वर्षीय युवक ने खेत के टांड पर लटक कर की आत्महत्या

परिवार में मचा कोहराम, पिता मानसिक रोगी, मासूम तीन बच्चों के लालन पोषण पर लगा सवालिया निशान Ì
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान (बदायूं) सहसवान बदायूं थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भगता नगला में कर्ज से परेशान युवक मोनीराज पुत्र बीरबल 26 वर्ष ने अपने खेत में बने टांड पर लटक कर आत्महत्या कर ली मामले की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली कोहराम मच गया। मृतक के पिता बीरबल एक लंबे समय से मानसिक बीमार है परिवार चार मासूम बच्चे हैं जिनके पालन पोषण पर ग्राम में चर्चा का विषय बना हुआ है। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है बताया जाता है कि मृतक मोनी राज के ऊपर काफी कर्ज था जिसे वह चुकता नहीं कर पा रहा था जिसको लेकर वह कई दिनों से ग्राम में परेशान देखा गया।