बार एसोसिएशन अध्यक्ष/ महासचिव पद प्रत्याशियों के लिए मतदान सोमवार को,
अध्यक्ष पद के लिए तीन तथा महासचिव पद के प्रत्याशियों के मध्य आमने-सामने होगा मुकाबला,
प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के लिए अभियान किया तेज,
प्रत्याशी मतदाताओं के घर-घर जाकर पक्ष में मतदान करने की कर रहे हैं अपील,
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान (बदायूँ) वर्ष 2025 के लिए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महासचिव पद के लिए मतदान सोमवार 13 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे से 3:00 बजे तक किया जाएगा मतदान में सूची में शामिल मतदाता ही अपने मतों का प्रयोग कर सकेंगे मतदान उपरांत मतगणना प्रारंभ कर जो भी परिणाम होगा उसकी घोषणा तत्काल कर दी जाएगी।
गौरतलब है अध्यक्ष पद के लिए नेम सिंह यादव एडवोकेट , श्याम कुमार गुप्ता एडवोकेट, रागिव अली एडवोकेट, तथा महासचिव पद के लिए संदीप कुमार सक्सेना एडवोकेट, बादाम सिंह यादव एडवोकेट के मध्य सीधा मुकाबला होगा। शेष वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए रविंद्र कुमार अग्निहोत्री एडवोकेट कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील कुमार एडवोकेट सह सचिव प्रशासन अतुल सक्सेना एडवोकेट सह सचिव पुस्तकालय अलीम एडवोकेट कोष अध्यक्ष पद के लिए मजाहिर अली एडवोकेट वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य अब्दुल आसिफ एडवोकेट राम भरोसे एडवोकेट सरफराज अली उर्फ नवेद एडवोकेट सफी मोहम्मद एडवोकेट कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए पिंकी सक्सेना, एडवोकेट ,उसांमा अंसारी एडवोकेट, मोहम्मद फिरोज एडवोकेट को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
एल्डर कमेटी अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता ठाकुर अनेक पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया वर्ष 2025 के लिए बार एसोसिएशन अध्यक्ष तथा महासचिव पद के प्रत्याशियों के लिए सोमवार 13 जनवरी को बार एसोसिएशन कार्यालय कक्ष में बनाए गए मतदान केंद्र पर प्रातः 11:00 से 3:00 तक सूची में दर्ज मतदाता ही अपने मतों का प्रयोग कर सकेंगे तत्पश्चात मतदान समाप्त होते ही मतगणना कर परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।