समय रहते अधिकारियों ने मामले को किया नजरअंदाज तो कभी भी बड़ा हो सकता है हादसा
Sahaswan से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट
सहसवान : बदायूं मेरठ राज्य मार्ग के मध्य महावा नदी पुल पर उस्मानपुर की तरफ पुल तथा सड़क के मध्य अप्रोच पर एक बहुत बड़ा गड्ढा हो जाने के कारण वाहन उपरोक्त गड्ढे में गिर रहे हैं
Sahaswan कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग ग्रामों में12 घंटे में दो कुकर्म की घटनाओं से सनसनी
Sahaswan जिसके कारण जहां वाहनों को नुकसान हो रहा है
वही किसी बड़े हादसे के होने की संभावनाएं भी प्रबल होती जा रही है क्योंकि पुल तथा सड़क के मध्य अप्रोच पर गड्ढा वाहन स्वामियों को दिखाई नहीं देता है जिसके कारण वाहन स्वामियों के वाहन गड्ढे में फंस जाते हैं जहां गड्ढे में अचानक वाहन फंसने से वाहन स्वामियों को जहां नुकसान उठाना पड़ रहा है
Sahaswan कई दुपहिया वाहन स्वामी मामूली रूप से गड्ढे में गिरकर घायल होते भी देखे गए
समय रहते लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने पुल तथा सड़क के एप्रोच पर हुए गड्ढे को दुरुस्त नहीं कराया तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।