Sahaswan निधन की सूचना मिलते ही उनके चाहने वालों का घर पर लगा तांता
श्री सक्सेना के निधन को अधिवक्ताओं ने अपूर्णीय क्षति बताया
कछला गंगा घाट पर ले जाया गया शव बडे पुत्र ने चिता को दी मुखग्नि
Sahaswan वह एक पखवाड़े से बीमार चल रहे थे
Sahaswan : नगर के वृद्ध समाजसेवी तथा वरिष्ठ अधिवक्ता बाबू राजेंद्र नारायण सक्सेना का शनिवार की सुबह 11:00 बजे पैतृक आवास पर निधन हो गया वह एक पखवाड़े से बीमार चल रहे थे परिजन उन्हें बरेली के गंगा सील हॉस्पिटल उपचार के वास्ते ले गए परंतु चिकित्सकों के द्वारा उन्हें घर ले जाने की दी गई सलाह के उपरांत परिजन उन्हें घर ले आए जहां उनका पैतृक आवास पर निधन हो गया
Sahaswan माह मई में उन्हों ने अपना 92 बा जन्मदिवस बड़े हर्ष उल्लास के साथ परिजनों के साथ मनाया था।
श्री सक्सेना जन्म से ही धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे तथा साधारण रूप में अपना जीवन यापन करते थे शिक्षण कार्य पूर्ण करने के उपरांत उन्होंने पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण की थी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद सर्वप्रथम उन्हें खंड विकास अधिकारी के रूप में जनपद प्रतापगढ़ में पहली नियुक्ति मिली थी
Sahaswan उसके बाद उन्होंने पीसीएस जे की परीक्षा पास की जिसमें परिजनों ने उन्हें भेजने में असमर्थता प्रकट कर दी
जिसके कारण उन्होंने खंड विकास अधिकारी पद से त्यागपत्र देकर अधिवक्ता के रूप में अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी। श्री सक्सेना कई बार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर भी रहे और कई बार उन्होंने एल्डर कमेटी संरक्षक पद पर रहते हुए चुनाव भी सम्पन्न कराते रहे साथी अधिवक्ता उनका बहुत सम्मान करते थे यही नहीं उनकी निष्पक्ष कार्य प्रणाली को लेकर कई न्यायिक अधिकारियों ने भी उनकी तारीफ की।
बाबू श्री राजेंद्र नारायण सक्सेना अपने पीछे तीन पुत्र एक पुत्री सभी बच्चे विवाहित हैं छोड गए ।
उनके कई नाती एवं नातिन भी हैं श्री सक्सेना के निधन की खबर मिलते ही भारी तादाद में उनके प्रशंसाको का जमावड़ा उनके आवास पर उमड पड़ा अधिवक्ताओं ने भी उनके निधन पर पेन डाउन हड़ताल कर दी श्री सक्सेना के शब को कछला गंगा घाट ले जाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार मेॅ चिता को उनके बडे पुत्र अधिवक्ता सुनील नारायण सक्सेना ने मुखग्नि दी ।
अंतिम संस्कार के समय भारी तादाद में उनके चाहने वालों शुभचिंतकों मे डां राम निवास गुप्ता बार एसोसिएशन अध्यक्ष अतर सिंह पूर्व बार अध्यक्ष जितेंद्र सिंह यादव रुकुम सिंह यादव महावीर सिंह यादव पन्नालाल इंटर कालेज के प्राचार्य सुजीत कुमार सहित भारी तादाद मे सम्भरान्तम लौग उपस्थित थे।