(दु:खद) दरगाह से लौटते समय दर्दनाक हादसा: बच्ची की मौत, महिला और दो बच्चे घायल
बदायूं।उझानी में बालू लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने दरगाह से लौटकर घर जाने के लिए सड़क किनारे खड़ी बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद ट्रैक्टर पास में खड़ी जेसीबी से टकरा गया। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। महिला और दो बच्चे घायल हो गए।हादसा बृहस्पतिवार शाम करीब चार बजे बरेली-मथुरा हाईवे स्थित बाइपास पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने हुआ। बहादुरगंज और पठानटोला मोहल्ले के जायरीन दोपहर में भूड़ वाले बाबा की दरगाह पर चादरपोशी करने एक निजी ट्रैक्टर-ट्रॉली से आए थे। लौटते में सभी जायरीन पेट्रोल पंप के सामने उतर गए।