fbpx

(दु:खद) दरगाह से लौटते समय दर्दनाक हादसा: बच्ची की मौत, महिला और दो बच्चे घायल

(दु:खद) दरगाह से लौटते समय दर्दनाक हादसा: बच्ची की मौत, महिला और दो बच्चे घायल

बदायूं।उझानी में बालू लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने दरगाह से लौटकर घर जाने के लिए सड़क किनारे खड़ी बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद ट्रैक्टर पास में खड़ी जेसीबी से टकरा गया। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। महिला और दो बच्चे घायल हो गए।हादसा बृहस्पतिवार शाम करीब चार बजे बरेली-मथुरा हाईवे स्थित बाइपास पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने हुआ। बहादुरगंज और पठानटोला मोहल्ले के जायरीन दोपहर में भूड़ वाले बाबा की दरगाह पर चादरपोशी करने एक निजी ट्रैक्टर-ट्रॉली से आए थे। लौटते में सभी जायरीन पेट्रोल पंप के सामने उतर गए। 

इनमें कुछ तो पैदल ही घरों की ओर निकल पड़े तो कई महिला और बच्चे ई-रिक्शा के इंतजार में पेट्रोल पंप के सामने खड़े हो गए। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बालू लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पहले तो बालिका को अपनी चपेट में लिया। इसके बाद वह सड़क किनारे खड़े अन्य जायरीन को टक्कर मारते हुए जेसीबी से भिड़ गया।

बच्ची के ऊपर से गुजर गया पहिया:-ट्रैक्टर की चपेट में आने से बहादुरगंज मोहल्ला निवासी कायनात (10) पुत्री शानू की मौके पर ही मौत हो गई। बताते हैं कि ट्रैक्टर का पहिया उसके ऊपर से उतर गया। हादसे में बरखा (30) पत्नी मोहम्मद शोएब, उनका डेढ़ वर्षीय बेटा सुफियान, पठानटोला मोहल्ला निवासी  हानिया (5) पुत्री शान मोहम्मद घायल हो गईं।

हादसे के बाद कायनात के परिजन शरीर में सांसें बताते हुए उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मौके पर जुटे लोगों की भीड़ ने भाग रहे ट्रैक्टर चालक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह हत्थे नहीं आ सका। पुलिस ने बालू लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली कब्जे में ले ली है।रिपोर्ट-जयकिशन सैनी

Leave a Comment