तमंचा तानकर कंप्यूटर ऑपरेटर समेत दो लोगों को लूटा..

तमंचा तानकर कंप्यूटर ऑपरेटर समेत दो लोगों को लूटा..

बदायूं।सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में मंडी चौकी रोड पर बृहस्पतिवार रात दस बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने वजीरगंज नगर पंचायत के कंप्यूटर ऑपरेटर से लूट कर ली।उन्हीं बदमाशों ने अलापुर के उनौला में बाइक सवार युवक को इसी तरह लूट लिया।

संभल जिले के चंदौसी कस्बा निवासी आदित्य मिश्रा वजीरगंज नगर पंचायत में कंप्यूटर ऑपरेटर हैं। बृहस्पतिवार देर रात उन्हें वजीरगंज ईओ अखिलेश दीक्षित के साथ लखनऊ जाना था। ईओ का आवास बदायूं मंडी समिति रोड के पीछे है। इस वजह से कंप्यूटर ऑपरेटर शाम को वजीरगंज से बदायूं बस से आए। वह बदायूं रोडवेज स्टैंड पर उतरे। यहां से पैदल ही ईओ के आवास पर जा रहे थे।

आरोप है कि मंडी समिति पर अचानक बाइक सवार दो बदमाश आए और उनके सीने पर तमंचा तान दिया।वह कुछ समझ पाते, तब तक बदमाशों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देकर जेब से पर्स निकाल लिया। बदमाशों ने पर्स से पांच हजार रुपये निकाल लिए।उनकी जेब में रखे दो मोबाइल भी छीन लिए। शोरशराबा करने पर गोली मारने की धमकी देकर बाइक सवार फरार हो गए। मोबाइल न होने के कारण कंप्यूटर ऑपरेटर ईओ के आवास पर पहुंचे।वह ईओ के साथ सिविल लाइंस थाने पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस को तहरीर दी।पुलिस ने रात ही घटनास्थल का जायजा लिया और बदमाशों की गिरफ्तारी को कॉबिंग की लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी।इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि घटना की तहरीर प्राप्त हुई है।प्राथमिक तौर पर घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही हैं।रिपोर्ट-जयकिशन सैनी

Leave a Comment