अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

42 रुपये में ककोड़ा मेला ले जा रहीं रोडवेज की बसें…

On: November 4, 2025 7:38 PM
Follow Us:
---Advertisement---

42 रुपये में ककोड़ा मेला ले जा रहीं रोडवेज की बसें…

परिवहन निगम की ओर से ककोड़ा मेले में 106 रोडवेज बसें लगाई गईं

बदायूं। परिवहन निगम की ओर से ककोड़ा मेले में 106 रोडवेज बसें लगाई गईं हैं। इनमें 10 बसें नियमित हैं और अन्य दिल्ली-बदायूं रूट पर चलने वाली हैं।बदायूं से मेले तक का किराया 42 रुपये निर्धारित किया गया है। दिल्ली रूट की हर बस एक चक्कर मेले का लगा रही है।

ककोड़ा मेले में परिवहन निगम की ओर से बस स्टैंड बनाया गया है,जहां 15 कर्मचारियों को तैनात किया गया है।मेले के लिए 106 रोडवेज बसें लगाई गईं हैं।इनमें 10 बसें नियमित रूप से बदायूं से ककोड़ा मेले तक आएंगी-जाएंगी, जबकि अन्य बसें ऐसी हैं जो दिल्ली-बदायूं रूट पर चलती हैं, लेकिन ये दिल्ली जाने से पहले या लौटने के बाद एक चक्कर मेले का लगाएंगीं।

एआरएम राजेश पाठक ने बताया कि परिवहन निगम ने तय किया है कि 10 बसें दो से दस नवंबर तक नियमित संचालित होंगी। बाकी बसें पहला चक्कर मेले का लगाकर फिर दिल्ली, मुरादाबाद, बरेली, कासगंज, अलीगढ़, बिल्सी, शाहजहांपुर, मेरठ, लखनऊ, कौशांबी आदि रूटों पर जाएंगी।सभी 106 बसें मेले की अवधि में प्रतिदिन एक चक्कर अवश्य लगाएंगी।रिपोर्ट-जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment