Bollywood News in Hindi: अभिनेत्री अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच का पंजाबी सॉन्ग 1जून को Releases होगा।

Bollywood News in Hindi: पंजाबी सॉन्ग 1जून को Releases होगा।
गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – Releases हिमाचल कीं ब्यूटी क्वीन जिनकी ब्यूटी और ब्यूटीफुल आँखों का जादू आज कल बॉलीवुड और पॉलीवुड में चल रहा हैं
अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच का पंजाबी सोंग velly jatt 1 जून कों Releases होने जा रहा है जिसे गाया हैं
पंजाब इंडस्ट्री कें नामी सिंगर butta mohammad जी ने जो पंजाब के नामी सिंगर्स मैं से एक माने जाते है उनकी मनमोहक आवाज की दुनिया फेन है । एंड पोलीवुड के नामी डायरेक्टर गोपी ढीलो ने इस सोंग का सुन्दर निर्दशन किया है ।
vedio:बिकिनी पहन नोरा फतेही ने समंदर किनारे डांस के दौरान पार की सारी हदें
इस को Releases करने जा रहे है पंजाब इंडस्ट्री की मशहूर कंपनी rdx म्यूजिक इस सोंग कों रिलीज़ कर रही हैं ।
इसके प्रोडूसर है नामी प्रोडूसर गुरमीत जीता, गोपी ढिल्लोन के निर्देशन में बने इस सोंग में फीमेल सिंगर सर्बजित मट्टू हैं। म्यूजिक दिया हैं बी.आर. डीमाना और आर.डी.बॉय ने लिरिक्स दिया हैं। फतेह जी ने वैली जाट में मेल एक्टर है गोपी ढीलो जो सोंग मैं अनुप्रिया के साथ बतौर हीरो दिखेंगे।
अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच के बैक टु बैक पंजाबी गाने आते जा रहे हैं ।
अभिनेत्री अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच अपने इस सोंग कों लेकर बहुत हैप्पी हैं अब वों पंजाब के साथ साथ जल्दी साउथ के बड़े हीरो के साथ देखने कों मिलेगी और साउथ कें म्यूजिक वीएडो में भीं देखने कों मिलने वाली हैं
अनुप्रिया बॉलीवुड में फ़िल्म 3 shayanne की मेन लीड एक्ट्रेस हैं 3 Shyaane से वह बहुत सुर्ख़ीयों में रही इससे पहले वों कई बड़ी ऐड और सोंग्स में भीं आ चुकी हैं ।अनुप्रिया बताती है जल्दी हिंदी मूवी मैं भी आने वाली हूं।