संभल तक पुलिस ने खाक छानी,200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से मिले अहम सुराग..

संभल तक पुलिस ने खाक छानी, 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से मिले अहम सुराग..

बदायूं। कार सवार बदमाशों द्धारा दातागंज इलाके में रिफांइड लदे लूटे गए ट्रक को बरामद करने के लिए पुलिस की चार टीमें हाईवे पर दूसरे दिन भी जांच में जुटी रहीं। पुलिस ने बरेली-मथुरा एवं बदायूं-दिल्ली हाईवे के करीब 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। लेकिन लूट की रात कोहरे की धुंध के चलते ट्रक और बदमाशों की कार का नंबर ट्रेस करना मुश्किल हो गया। शुक्रवार को पुलिस संभल तक पहुंची है। वहां से पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं।

बुधवार की देर रात दातागंज कोतवाली क्षेत्र के सादुल्लागंज में कार सवार चार बदमाशों ने सोयाबीन रिफाइंड भरा ट्रक लूट लिया था। ट्रक में 1500 पीपे रिफाइंड लदी थी।जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये से अधिक बताई गई है।

ट्रक को हरियाणा के भिवानी थाना क्षेत्र के गांव मिलक निवासी चालक सर्वजीत चला रहा था। वह ट्रक पर अकेला था। उसने पुलिस को बताया था कि वह नेपाल से ट्रक में रिफाइंड लोड करके दिल्ली के लिए चला था। बदमाशों ने ट्रक को कार से ओवरटेक कर लूट की वारदात की थी।मुजरिया इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि कार और ट्रक को ट्रेस किया जा रहा है। हाईवे के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद ली जा रही है। जल्द ही ट्रक को बरामद कर बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।रिपोर्ट-जयकिशन सैनी

Leave a Comment