उसैहत पुलिस ने मुठभेड़ में तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार,एक के पैर में लगी गोली
बदायूं।उसहैत थाना क्षेत्र में मंगलवार रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की बाइक सवार तीन बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से भाग रहे अन्य दो बदमाश भी गिरफ्तार कर लिए। पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह लूट के इरादे से बाइक से क्षेत्र में निकले थे।
घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसहैत थाना पुलिस की टीम मंगलवार रात भुंडी गांव के समीप एमआरएफ सेंटर वाले मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को बिना नंबर प्लेट की बाइक पर तीन लोग आते दिखाई दिए।पुलिस ने तीनों को रुकने का इशारा किया,लेकिन तीनों ने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग कर दी।पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।
भाग रहे बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ा:-पुलिस ने मौके से भाग रहे बदमाशों की घेराबंदी की,जिससे उक्त दोनों को भी पकड़ लिया गया। पुलिस की पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम कासिम चौधरी पुत्र बुद्धू उर्फ बुधुआ बताया। वहीं,दूसरे बदमाश ने अरुण पुत्र सतपाल निवासी खेड़ा बुजुर्ग थाना सिविल लाइंस और शाहिद पुत्र दिलशाद निवासी जालंधरी सराय थाना कोतवाली बताया। पुलिस ने बदमाशों के पास से तीन तमंचे,छह कारतूस,तीन मोबाइल और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की है।तीनों ही बदमाशों के खिलाफ बिल्सी,मूसाझाग,सिविल लाइंस और सदर कोतवाली में आर्म्स एक्ट और जानलेवा हमले के मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाश का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।रिपोर्ट-जयकिशन सैनी