Sahaswan नगर के मुख्य मार्गों पर लगे हुए विद्युत केवल बॉक्स जानलेवा सवित हो रहे हैं
अब तक दो दर्जन से ज्यादा बंदर एवं बच्चों की हो चुकी है मौते
अनेक लोग हो चुके हैं जख्मी तथा कई बड़े हाथ से होने से बचे
Sahaswan से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट
Sahaswan:जमीन पर झूल रहे 11000 के जर्जर तारों में उलझ कर पिकअप में सवार लोगों को लगा करंट
Sahaswan : सहसवान नगर में अंडरग्राउंड विद्युत सप्लाई के वास्ते सड़क पर विभाग द्वारा लगाए गए केवल बॉक्स खुले होने के कारण जानलेवा साबित हो रहे हैं केबल बॉक्स में अब तक दो दर्जन से ज्यादा बंदर तथा उनके बच्चों की विद्युत करंट लगने से मृत्यु हो चुकी है वहीं अनेक लोग विद्युत करंट लगने से जहां बाल बाल बच्चे हैं
Sahaswan वहीं कई लोग जख्मी हो गए हैं
मामले की जानकारी विद्युत विभाग को होने के बावजूद विद्युत अधिकारी सड़क पर खुले हुए केवल बॉक्स जान लेबा साबित होने के बावजूद खुले केवल बॉक्सो की मरम्मत करने का प्रयास नहीं किया जा रहा जनता में भारी आक्रोश पनपता जा रहा है अगर समय रहते विद्युत अधिकारियों ने केवल को बंद कराने का कोई प्रयास नहीं किया
Sahaswan नगर की जनता कभी भी सड़कों पर आकर विद्युत अधिकारियों के विरुद्ध प्रदर्शन कर सकती है इस बाबत सब डिवीजन ऑफिस Sahaswan से बात करने का प्रयास किया गया तो मोबाइल पर संपर्क नहीं हो सका।
ज्ञात रहे लगभग एक दशक पूर्व नगर में विद्युत व्यवस्था को सुचारू रखने के वास्ते नगर में अंडरग्राउंड विद्युत केबल लाइन बिछाई गई जिसके कनेक्शन के लिए सड़क के दोनों और कनेक्शन केवल बॉक्स लगाए गए
Sahaswan घटिया किस्म के केवल लगे होने के कारण समय से पहले ही 80% से ज्यादा केवल बॉक्स टूट कर जर्जर हो गए।
Sahaswan नगर के मोहल्ला सैफुल्लागंज में सड़क पर अंडरग्राउंड केबल बॉक्स का दरवाजा टूटा होने के कारण एक बंदर का बच्चा केवल बॉक्स में घुसकर खेलने लगा
जहां विद्युत सप्लाई के चलते उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई बंदर के बच्चे की चीख सुनकर भारी तादाद में बंदर मौके पर पहुंचे चीख पुकार करने लगे तो मोहल्ले वासियों ने जैसे तैसे अंडरग्राउंड केबल बॉक्स में फंसे हुए बंदर के बच्चे को जब तक वह बाहर निकलते तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी
इससे पूर्व भी Sahaswan नगर के मोहल्ला साहबाजपुर मोहल्ला सैफुल्लागंज मोहल्ला नयागंज मोहल्ला जहांगीराबाद आदि मोहल्ले में अब तक दो दर्जन से ज्यादा बंदर तथा बंदर के बच्चों की मृत्यु हो चुकी है वहीं अनेक लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं वहीं कई बड़े हादसे होने से बचते बचते रह गए।