Sahaswan आनन-फानन में उतरकर जान बचाकर भागे लोग आधा दर्जन जख्मी एक गंभीर रूप से घायल
पीड़ित के पुत्र ने मामले की विद्युत अधिकारियों के विरुद्ध कराई रिपोर्ट दर्ज
Sahaswan थाना जरीफ नगर क्षेत्र के ग्राम मलिकपुर बिचौला में अमर सिंह पुत्र किशोरी की मृत्यु हो गई थी उनके कुछ रिश्तेदार बोलोरो पिकअप वाहन में जनपद कासगंज के थाना कोतवाली सौरो के ग्राम इस्माइलपुर निवासी हरिओम पुत्र भगवान सिंह ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया
उसके पिता भगवान सिंह पुत्र चिरंजी लाल अपने परिजनों के साथ बोलोरो पिकअप वाहन में सवार होकर सांकरा पुल से वह ग्राम उस्मानपुर से मुस्तफाबाद जरेठा मार्ग होते हुए ग्राम मलिकपुर विचौला मातम पूसी में जा रहे थे की ग्राम मुस्तफाबाद जरेठा के पास 11000 विद्युत लाइन के जर्जर तार हवा में लहर रहे थे
Sahaswan जिसमें विद्युत प्रभावित हो रही थी
जैसे ही उपरोक्त वहां विद्युत लाइन के संपर्क में आया कि लोग छिटक कर इधर-उधर जान बचाकर भागने लगे की इसी बीच भगवान सिंह के कपड़ों में आग लग गई जो गंभीर रूप से जलकर घायल हो गए जिन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दंहगबा उपचार वास्ते लेकर पहुंचे
Sahaswan जहां भगवान सिंह की हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया
भगवान सिंह की हालत समय पल समय गंभीर होता देखकर परिजन उन्हें रेफर कर कर दिल्ली एम्स हॉस्पिटल ले गए जहां गंभीर रूप से घायल भगवान सिंह के चिकित्सकों ने उनकी जान बचाने के लिए दोनों पैरों को काटना पड़ा
पीड़ित के पुत्र हरिओम के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने घटना में विद्युत अधिकारियों की लापरवाही मानते हुए मामले की अज्ञात विद्युत अधिकारियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है
Sahaswan पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है मामला 19 अगस्त का बताया गया है जबकि पुलिस ने मामला पीड़ित पुत्र के प्रार्थना पत्र पर 1 सितंबर की देर रात दर्ज किया है।